ETV Bharat / city

पत्रकार रोहित रंजन को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार, पढ़िए Top Ten at 1PM

author img

By

Published : Jul 5, 2022, 1:41 PM IST

1 बजे तक की 10 बड़ी खबरें
1 बजे तक की 10 बड़ी खबरें

पत्रकार रोहित रंजन को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस ने भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या से की पूछताछ, बिहार दौरे पर द्रौपदी मुर्मू, NDA नेताओं के साथ पटना में मुलाकात जैसी देश और दिल्ली की 10 बड़ी खबरें पढ़िए बस एक क्लिक में...

  • पत्रकार रोहित रंजन को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार, राहुल गांधी के खिलाफ फेक न्यूज चलाने का आरोप

एक निजी चैनल के वरिष्ठ पत्रकार रोहित रंजन ने कुछ दिनों पहले एक प्रोग्राम में राहुल गांधी के बयान को लेकर गलत खबर चला दी थी. इस मामले में अब छत्तीसगढ़ पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने गाजियाबाद पहुंची. अब गाजियाबाद पुलिस के साथ उनका विवाद हो गया है. इसी बीच नोएडा पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

  • दिल्ली पुलिस ने भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या से की पूछताछ, जानिए क्या है मामला

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के अवास पर हुए तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या से पूछताछ की. इस मामले में पुलिस ने अभी तक 28 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें कई भाजपा नेता भी शामिल हैं.

  • President Election 2022: बिहार दौरे पर द्रौपदी मुर्मू, NDA नेताओं के साथ पटना में मुलाकात

पटना दौरे पर आईं राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू मौर्या होटल में एनडीए के तमाम सांसदों और विधायकों से मुलाकात कर रही हैं. इस बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह भी मौजूद हैं.

  • DU में ‘मोदी @ 20: ड्रीम्स मीट डिलीवरी’ पर चर्चा आज, विदेश मंत्री एस. जयशंकर होंगे मुख्यातिथि

मोदी @ 20: ड्रीम्स मीट डिलीवरी पुस्तक पर चर्चा के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के रीगल लॉज के कन्वेंशेन हाल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर मुख्यातिथि होंगे, जबकि डीयू कुलपति प्रो. योगेश सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे.

  • मुंबई में भारी बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त

मुंबई में पिछले कई घंटों से हो रही भारी बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गयी है. गली सड़कें सब जल मग्न हो गई हैं. चिपलून कस्बे और ग्रामीण इलाकों में सोमवार को बारिश हुई. हाईवे पर डीबीजे कॉलेज और कपसल में बाढ़ से यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया.

  • कोरोना मामलों में गिरावट, पिछले 24 घंटे में 13086 नए मामले दर्ज

ताज़ा आंकड़ों के बाद अब देश में 1 लाख 13 हजार 864 लोग कोरोना से इस वक्त पीड़ित हैं. वहीं, अब तक 4 करोड़ 28 लाख 79 हजार 477 लोग इस महामारी की चपेट से बाहर आ चुके हैं.

  • विवादित डॉक्यूमेंट्री काली को लेकर दिल्ली साइबर सेल ने दर्ज की एफआईआर

डॉक्यूमेंट्री 'काली' के पोस्टर पर देवी को धूम्रपान करते और एलजीबीटीक्यू का झंडा थामे दिखाये जाने के कारण फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई के खिलाफ स्पेशल सेल की साइबर सेल ने एफआईआर दर्ज कर ली है. फिल्मकार को साइबर सेल नोटिस जारी कर सकती है.

  • पीवी सिंधु का 27वां जन्मदिन : तस्वीरों में देखें सिंधु के रिकॉर्ड्स

भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने कम उम्र में कई बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं. आज 5 जुलाई को सिंधु अपना 27वां जन्मदिन मना रही हैं. आइये जानते हैं हैदराबाद में जन्मी सिंधु के बेहतरीन रिकॉर्ड...

  • पीएम मोदी कल अग्रदूत समाचार समूह के स्वर्ण जयंती समारोह का उद्घाटन करेंगे

पीएमओ ने कहा कि वर्ष 1995 में अग्रदूत का एक नियमित अखबार के रूप में प्रकाशन आरंभ हुआ. इस अखबार ने असम की विश्वसनीय और एक प्रभावी आवाज के रूप में अपनी पहचान स्थापित की है.

  • 'काली' फिल्म के विवादास्पद पोस्टर को लेकर लखनऊ में डायरेक्टर के खिलाफ FIR दर्ज

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में फिल्म मेकर लीना मणिमेकलाई समेत 3 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. लीना मणिमेकलाई की डॉक्युमेंट्री अपकमिंग फिल्म काली के पोस्टर पर अपत्ति जताई गई है. आरोप है कि पोस्टर में हिंदू देवी देवताओं की छवि खराब करने का प्रयास किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.