ETV Bharat / city

विवादित डॉक्यूमेंट्री काली को लेकर दिल्ली साइबर सेल ने दर्ज की एफआईआर

author img

By

Published : Jul 5, 2022, 11:32 AM IST

Updated : Jul 5, 2022, 1:14 PM IST

डॉक्यूमेंट्री 'काली' के पोस्टर पर देवी को धूम्रपान करते और एलजीबीटीक्यू का झंडा थामे दिखाये जाने के कारण फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई के खिलाफ स्पेशल सेल की साइबर सेल ने एफआईआर दर्ज कर ली है. फिल्मकार को साइबर सेल नोटिस जारी कर सकती है.

delhi update news
दिल्ली साइबर सेल ने दर्ज की एफआईआर

नई दिल्ली : फिल्मकार लीना मनिमेकलाई की आने वाली डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'काली' के पोस्टर जारी होने पर स्पेशल सेल की साइबर सेल ने एफआईआर दर्ज कर ली है. यह एफआईआर आईपीसी की धारा 153ए और 195 ए के तहत की गई है. इस मामले में जल्द ही डाक्यूमेंट्री बनाने वाली फिल्मकार को साइबर सेल नोटिस जारी कर सकती है. फिल्म के इस पोस्टर में काली मां को स्मोकिंग करते हुए दिखाया गया है. हिंदुओ की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का हवाला देते हुए, इस पोस्टर और फिल्मकार के खिलाफ सोमवार को शिकायत साइबर सेल को दी गई थी.

जानकारी के अनुसार फिल्मकार लीना मनिमेकलाई ने अपनी आने वाली डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म "काली" का पोस्टर ट्वीट किया जिसमें काली माता को धूम्रपान करते हुए दिखाया गया है. ट्वीट करते ही यह पोस्टर वायरल हो गया. इस पोस्टर और फिल्मकार की आलोचना करते हुए लोग इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. उनका कहना है कि इस तरह से काली मां को धूम्रपान करते हुए दिखाना हिन्दू देवी का अपमान है.

ये भी पढ़ें : फिल्म काली के विवादित पोस्टर पर मचा बवाल, संत बोले-क्या सिर तन से जुदा चाहती हैं फिल्म निर्माता लीना

इसको लेकर गौ महासभा के अध्यक्ष अजय गौतम ने दिल्ली कमिश्नर और गृह मंत्रालय को शिकायत दी थी. उन्होंने शिकायत में कहा था कि काली माता को धूम्रपान करते हुए दिखा कर उन्होंने हिन्दू धार्मिक भावनाओं को आहत किया है. इसलिए फिल्मकार लीना के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए और साथ ही पोस्टर-फ़िल्म पर भी रोक लगाई जाए. इस शिकायत पर साइबर सेल ने एफआईआर दर्ज कर ली है. भाजपा नेताओं की तरफ से भी इस मामले में नई दिल्ली जिला डीसीपी को शिकायत दी गई है.

Last Updated : Jul 5, 2022, 1:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.