ETV Bharat / city

जापान के पूर्व PM शिंजो आबे को संदिग्ध हमलावर ने मारी गोली, पढ़िए Top Ten at 11AM

author img

By

Published : Jul 8, 2022, 11:08 AM IST

big news of delhi and india
big news of delhi and india

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को संदिग्ध हमलावर ने मारी गोली, उत्तराखंड में पर्यटकों से भरी कार ढेला नदी में बही, 9 लोगों की मौत, दिल्ली में प्रेमिका से झगड़ा करने वाले युवक को प्रेमी ने मारी गोली, गिरफ्तार जैसी देश और दिल्ली की 10 बड़ी खबरें पढ़िए बस एक क्लिक में...

  • जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को संदिग्ध हमलावर ने मारी गोली, हालत गंभीर

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को भाषण के दौरान गोली मारी गई है. उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. सुरक्षा एजेंसी ने संदिग्ध हमलावर को गिरफ्तार किया है. उनपर पीछे से हमला किया गया. गोली लगने के बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ा.

  • Uttarakhand: पर्यटकों से भरी कार ढेला नदी में बही, 9 लोगों की मौत

नैनीताल के रामनगर में एक दर्दनाक हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि ढेला नदी में पर्यटकों से भरी अर्टिगा कार बह गई. इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है. जबकि, एक महिला को सकुशल बचा लिया गया है.

  • प्रधानमंत्री मोदी आज अरुण जेटली स्मृति व्याख्यान में हिस्सा लेंगे

पीएम नरेंद्र मोदी आज बीजेपी के दिवंगत नेता अरुण जेटली की याद में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इस अवसर पर सिंगापुर के वरिष्ठ मंत्री थरमन षणमुगरत्नम भी अपने विचार रखेंगे.

  • असम में बाढ़ की स्थिति में आंशिक सुधार, नौ लाख लोग बेहाल

असम में गुरुवार को बाढ़ की स्थिति में आंशिक सुधार आया लेकिन एक बच्चे की मौत हो गयी है. जबकि 12 जिलों में अब भी नौ लाख से अधिक लोग इस विभीषिका से बेहाल हैं. एक सरकारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी.

  • एम्स में भर्ती लालू की तबीयत में सुधार, जल्द आएंगे ICU से बाहर

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को हड्डियों के टूटने के बाद दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां अभी उनकी तबीयत में सुधार हुआ है. अब जल्द ही उन्हें ICU से बाहर सामान्य कमरे में शिफ्ट किया जाएगा.

  • दिल्ली में प्रेमिका से झगड़ा करने वाले युवक को प्रेमी ने मारी गोली, गिरफ्तार

दिल्ली के रंजीत नगर में एक युवक ने उसकी गर्लफ्रेंड से झगड़ा करने वाले युवक को जिम में घुसकर गोली मार दी. युवक को हत्या के प्रयास में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

  • बीजेपी ने आईटी सेल प्रभारी अरूण यादव को किया पदमुक्त, विवादित ट्वीट वायरल होने पर हुई कार्रवाई

बीजेपी हरियाणा इकाई के सूचना प्रौद्योगिकी प्रमुख अरुण यादव को पार्टी ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादास्पद ट्वीट के चलते हटा (BJP removes Haryana IT cell chief Arun Yadav) दिया.

  • दिल्ली में उमस से राहत नहीं, पंजाब एवं हरियाणा में हो सकती है कुछ स्थानों पर भारी वर्षा

केरल, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, जम्मू कश्मीर, उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा, छत्तीसगढ़ के शेष हिस्सों और सिक्किम के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

  • हार्दिक के आलराउंड खेल से भारत ने इंग्लैंड को हराया

हार्दिक पंड्या ने बल्ले से कमाल करने के बाद गेंद से धमाल किया जिससे भारत ने पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में गुरुवार को यहां इंग्लैंड को 50 रन से हराकर तीन मैच की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली.

  • चोट के चलते विंबलडन से हटे नडाल

नडाल के हटने पर किर्गियोस ने पहली बार ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है. अब उनका सामना नोवाक जोकोविच और कैमरन नोरी के बीच होने वाले सेमीफाइनल के विजेता से होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.