ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री मोदी आज अरुण जेटली स्मृति व्याख्यान में हिस्सा लेंगे

author img

By

Published : Jul 8, 2022, 7:01 AM IST

Updated : Jul 8, 2022, 10:30 AM IST

पीएम नरेंद्र मोदी आज बीजेपी के दिवंगत नेता अरुण जेटली की याद में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इस अवसर पर सिंगापुर के वरिष्ठ मंत्री थरमन षणमुगरत्नम भी अपने विचार रखेंगे.

pm modi in Arun Jaitley's first Memorial Lecture today
प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को अरुण जेटली स्मृति व्याख्यान में हिस्सा लेंगे

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिवंगत नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की याद में आयोजित प्रथम अरुण जेटली स्मृति व्याख्यान में शिरकत करेंगे. कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री उपस्थित लोगों को भी संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. पीएमओ के मुताबिक, इस व्याख्यान में सिंगापुर की सरकार के वरिष्ठ मंत्री थरमन षणमुगरत्नम मुख्य विषय ‘समावेशिता के माध्यम से विकास, विकास के माध्यम से समावेशिता’ पर भाषण देंगे.

व्याख्यान के बाद आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओईसीडी) के महासचिव माथियास कॉर्मन और कोलंबिया विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अरविंद पनगढ़िया एक पैनल चर्चा में शामिल होंगे. वित्त मंत्रालय के आर्थिक कार्य विभाग की ओर से अरुण जेटली के राष्ट्र के लिए अमूल्य योगदान को मान्यता देने के क्रम में प्रथम 'अरुण जेटली स्मृति व्याख्यान' आयोजित किया गया है. प्रधानमंत्री 8 से 10 जुलाई तक आयोजित होने वाले तीन-दिवसीय कार्यक्रम कौटिल्य आर्थिक सम्मेलन (केईसी) में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों के साथ भी बातचीत करेंगे.

ये भी पढ़ें- स्ट्रीट वेंडर भारत के आर्थिक विकास का अहम हिस्सा: केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी

वह जिन प्रख्यात अर्थशास्त्रियों से मिलेंगे उनमें, जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय की ऐनी क्रुएगर, लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के निकोलस स्टर्न, हार्वर्ड केनेडी स्कूल के रॉबर्ट लॉरेंस, आईएमएफ के पूर्व कार्यवाहक प्रबंध निदेशक जॉन लिप्स्की, भारत के लिए विश्व बैंक के निदेशक जुनैद अहमद आदि शामिल हैं. पीएमओ ने कहा कि केईसी का आयोजन वित्त मंत्रालय के सहयोग से आर्थिक विकास संस्थान द्वारा किया जा रहा है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated :Jul 8, 2022, 10:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.