ETV Bharat / city

टॉप 10 @7 PM: यहां देखें दिल्ली की बड़ी खबरें

author img

By

Published : May 5, 2021, 7:07 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, दिल्ली हाईकोर्ट में ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर क्या हुई सुनवाई. संक्रमण को लेकर केंद्र सरकार ने क्या कहा. किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

top ten news of delhi
दिल्ली की बड़ी खबरें

दिल्ली: संक्रमण दर लॉकडाउन में अब तक सबसे न्यूनतम, 24 घंटे में 311 मौतें

दिल्ली में बीते 24 घण्टे में कोरोना से 311 मरीजों मौत हुई है. वहीं, संक्रमण दर आज घटकर 26.37 फीसदी पर आ गई है. यह लॉक डाउन में अब तक की सबसे न्यूनतम संक्रमण दर है. इन 24 घंटे में 20 हजार से ज्यादा नए कोरोना मामले सामने आए हैं और सक्रिय मरीजों की संख्या 91 हजार है.

4 मई को दिल्ली को 555 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की हुई सप्लाई: राघव चड्ढा

दिल्ली ऑक्सीजन बुलेटिन जारी करते हुए दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने कहा कि 4 मई को दिल्ली को 555 मीट्रिक टन ऑक्सीजन सप्लाई मिली है. यह अब तक किसी भी 1 दिन में सबसे ज्यादा है. लेकिन यह जुगाड़ तरीके से हमें भेजी गई है, यह सप्लाई नियमित होनी चाहिए.

सुप्रीम कोर्ट ने उच्च न्यायालय द्वारा केंद्र को जारी अवमानना नोटिस पर रोक लगाई

उच्चतम न्यायालय राजधानी में आक्सीजन की आपूर्ति के आदेश के अनुपालन के मामले में कोताही के कारण दिल्ली उच्च न्यायालय की अवमानना नोटिस के खिलाफ केन्द्र सरकार को याचिका पर सुनवाई की. इस दौरान उच्चतम न्यायालय ने उच्च न्यायालय द्वारा केंद्र को जारी अवमानना नोटिस पर रोक लगा दी.

छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान की पीट-पीटकर हत्या, जांच में रेसलर सुशील का नाम आया सामने

राजधानी के मॉडल टाउन स्थित छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानों के दो गुटों के बीच झड़प की घटना सामने आई है जिसमें 2 पहलवानों को गम्भीर चोट आने के साथ ही हॉस्पिटल में उपचार के दौरान एक पहलवान की मौत हो गई. मृतक की पहचान सागर के रूप में की गई है.

दिल्ली में तीन दिन प्रभावित रहेगी जल आपूर्ति, हरियाणा से छोड़ा जा रहा कम पानी

डीजेबी की ओर से जानकारी दी गई है कि राजधानी दिल्ली में आने वाले दिनों में पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी. बोर्ड ने बताया है कि वजीराबाद, चंद्रावल और ओखला वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में पानी की आपूर्ति कम होने के चलते 6, 7 और 8 मई को अलग-अलग इलाकों में पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी.

कोरोना मरीज के वीडियो कंसल्टेशन का मामला: डॉक्टर ने मांगे 50 हजार, टर्मिनेट

मैक्स अस्पताल के एक डॉक्टर कॉल और वीडियो कॉल के माध्यम से कंसल्टेशन कर कोरोना से जुड़ी तमाम जानकारियां देने के लिए लोगों से 50 हजार रुपये की फीस की डिमांड कर रहे हैं. जिनका व्हाट्सऐप चैट तेजी से वायरल हो रही है.

दिल्ली: हर 20 मिनट में एक पुलिसकर्मी हो रहा संक्रमित, अब तक 59 ने गंवाई जान

कोरोना संक्रमण से जहां ओर तरफ दिल्ली बेहाल है तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस का भी इससे बुरा हाल है. पुलिस के आंकड़ों की माने तो प्रत्येक 20 मिनट में एक पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हो रहा है. बीते दो महीनों में 4270 पुलिसकर्मी संक्रमित हुए हैं जबकि 25 ने अपनी जान गंवाई है.

कोरोना का तांडव: आम्रपाली विलेज सोसायटी सील, 300 लोग कोरोना संक्रमित, 10 की मौत

देशभर सहित गाजियाबाद में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी बीच इंदिरापुरम स्थित अम्रपाली विलेज सोसायटी में भारी संख्या में कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं. जहां पिछले 15 दिन के अंदर सोसाइटी में 300 लोग संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद प्रशासन के जरिए सोसाइटी को सील किया गया.

AAP विधायक सहीराम पहलवान की पत्नी का कोरोना से निधन, केजरीवाल ने जताया शोक

दिल्ली के तुगलकाबाद से आम आदमी पार्टी के विधायक सहीराम पहलवान की पत्नी का कोरोना के कारण निधन हो गया. वहीं सीएम केजरीवाल ने शोक जाहिर किया है.

दिल्ली: कई अस्पतालों में सिर्फ एक घंटे का ऑक्सीजन, देखिए सभी अस्पतालों का हाल

राजधानी दिल्ली में ऑक्सीजन की किल्लत लगातार बरकरार है. एक तरफ अस्पतालों में बढ़ाए जा रहे ऑक्सीजन बेड्स से ऑक्सीजन की मांग बढ़ रही है. लेकिन उसकी तुलना में सप्लाई में बढ़ोतरी नहीं हो रही...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.