ETV Bharat / city

किसान आंदोलन खत्म, पढ़ें तीन बजे तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Dec 9, 2021, 3:07 PM IST

सिंघु बॉर्डर पर चल रही संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक खत्म हो गई है. बैठक में आंदोलन खत्म करने का एलान किया गया है. 11 को किसान घर वापसी करेंगे. देखिए बड़ी खबरें.

big stories of the day
big stories of the day

  • दिल्ली की सीमाओं पर चल रहा किसान आंदोलन खत्म, सिंघु बॉर्डर से टेंट हटना शुरू

बीते एक साल से चल रहा किसान आंदोलन खत्म हो गया है. संयुक्त किसान मोर्चा ने इसका औपचारिक एलान कर दिया है. दरअसल सरकार के प्रस्ताव के बाद किसानों ने यह फैसला लिया है.

  • दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में ब्लास्ट, स्पेशल सेल करेगी मामले की जांच

राजधानी दिल्ली के रोहिणी कोर्ट (delhi rohini court) में उस वक्त अफरातफरी का माहौल बन गया, जब कोर्ट नंबर 102 में ब्लास्ट की खबर आग की तरह फैल गई. मिली जानकारी के अनुसार रोहिणी कोर्ट (delhi rohini court) नंबर-102 में बैग में रखा हुआ लैपटॉप अचानक से विस्फोट हो गया, जिससे आसपास अफरा तफरी मच गई. रोहिणी कोर्ट में हुआ धमाका कम क्षमता का बम ब्लास्ट है. यह जानकारी पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आई है. किस तरह का विस्फोटक इस्तेमाल किया गया है, इसकी जांच एफएसएल द्वारा की जा रही है. वहीं ब्लास्ट का मामला होने के चलते पूरी घटना की छानबीन स्पेशल सेल द्वारा की जाएगी.

  • संसद में राजनाथ का बयान, हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जनरल रावत की मौत मामले में जांच शुरू

सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटना पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद के दोनों सदनों में बयान (rajnath singh statement in parliament) दिया. राजनाथ सिंह ने जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी तथा अन्य 11 सैन्य अधिकारियों की मौत पर संवेदना प्रकट की. इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने हादसे पर दुख जताया और मारे गए सभी अधिकारियों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की.

  • Bipin Rawat Cremation:आज शाम दिल्ली लाया जाएगा बिपिन रावत का पार्थिव शरीर, शुक्रवार को अंतिम संस्कार

तमिलनाडु में कुन्नूर के पास हुए हेलीकॉप्टर (Coonoor helicopter Crash) हादसे में बुधवार को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत (bipin rawat) और उनकी पत्नी मधुलिका समेत 13 लोगों का निधन हो गया.

  • सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त : हादसे की कहानी, चश्मदीद की जुबानी

तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त (army helicopter crash) हो गया. दुर्घटनाग्रस्त हुए सैन्य हेलिकॉप्टर में 14 लोग सवार थे. घटनास्थल पर मौजूद एक चश्मदीद ने ईटीवी भारत को पूरी घटना के बारे में बताया.

  • रोहिणी कोर्ट में धमाके से खुली सुरक्षा की पोल, बड़ी साजिश की आशंका

राजधानी दिल्ली के रोहिणी (explosion in rohini court) कोर्ट में गुरुवार को हुए धमाके ने यहां की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है. रोहिणी कोर्ट में पहले भी कई बार हमले हो चुके हैं. फिलहाल पूरे मामले की जांच लोकल पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल (Delhi Special Cell Team) की टीम भी कर रही है.

  • व्हाट्सएप हैकिंग के जरिये लोगों से हो रही ठगी, जानिए बचाव के उपाय

साइबर फ्रॉड आये दिन लोगों से ठगी के लिए नए तरीके अपनाते हैं. एक तरह के फ्रॉड को लेकर जब लोग जागरूक होने लगते हैं तो जालसाज दूसरे तरीके को अपना लेते हैं. व्हाट्सएप हैकिंग से कैसे बचा जाए, बता रहे हैं साइबर एक्सपर्ट मोहित यादव...

  • Bipin Rawat Chopper Crash: वेलिंग्टन में शहीदों को दी गई आखिरी सलामी

दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत और 12 अन्य लोगों के पार्थिव शरीर को सेना के वेलिंग्टन अस्पताल से मद्रास रेजिमेंटल सेंटर लाया गया.

  • हज सब्सिडी एक राजनीतिक छल था : नकवी

लोकसभा में हज यात्रा को लेकर केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि देश में वर्षों तक लागू रही हज सब्सिडी एक राजनीतिक छल था, लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार में इस सब्सिडी को खत्म करने के बावजूद हजयात्रियों को कम हवाई किराया अदा करना पड़ रहा है.

  • टीम इंडिया की बागडोर कोहली से रोहित को सौंपने के पीछे की कहानी... और 48 घंटों में तख्तापलट

कोहली की बर्खास्तगी को बीसीसीआई के द्वारा बयान से भी संबोधित नहीं किया गया. बीसीसीआई द्वारा किए गए एलान में सिर्फ ये कहा गया था कि चयन समिति ने रोहित को एकदिवसीय और टी-20 आई टीमों का कप्तान बनाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.