ETV Bharat / city

Top Ten News 7AM: 22 साल बाद कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव आज, खड़गे और थरूर में मुकाबला

author img

By

Published : Oct 17, 2022, 7:33 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें सुबह सात बजे तक की दस बड़ी खबर

  • 22 साल बाद कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव आज, खड़गे और थरूर में मुकाबला

कांग्रेस अध्यक्ष के लिए आज 17 अक्टूबर को होने वाले चुनाव को लेकर पार्टी में उत्साह का माहौल है. 22 साल बाद होने जा रहे इस चुनाव को गहरी दिलचस्पी से देखा जा रहा है, क्योंकिक्यों सबसे पुरानी पार्टी में 24 साल बाद गैर गांधी को अध्यक्ष के रूप में चुना जाएगा.

  • प्रधानमंत्री मोदी आज पीएम-किसान योजना के तहत ₹16,000 करोड़ जारी करेंगे

लाखों किसानों के लिए यह दिवाली का तोहफा है कि सरकार सोमवार को प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के जरिए पीएम किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की 12वीं किस्त के तहत 16,000 करोड़ रुपये जारी करेगी. इससे 10 करोड़ किसानों को लाभ होने की उम्मीद है.

  • शराब घोटाला : मनीष सिसोदिया को आज CBI ने किया तलब, सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई ने समन जारी किया है. सीबीआई ने सोमवार सुबह 11 बजे मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा है. इसकी सूचना स्वंय मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर दी. इसको लेकर कांग्रेस ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सिसोदिया को नैतिकता के आधर पर इस्तीफा दे देना चाहिए.

  • बीएसएफ ने पंजाब में पाकिस्तान सीमा के निकट ड्रोन मार गिराया

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने रविवार रात भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्री य सीमा के निकट अमृतसर क्षेत्र में एक 'क्वाड-कॉप्टर' ड्रोन को मार गिराया. संदेह है कि इसके जरिए मादक पदार्थ ले जाए जा रहे थे. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. इस सीमा पर पिछले तीन दिन में इस तरह की यह दूसरी घटना है.

  • अरुणाचल में भारत-चीन सीमा के निकट दो लोगलापता, परिजनों ने तलाश में सरकार की मदद मांगी

अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने कहा है कि अगस्त में भारत-चीन सीमा के निकट चागलगाम इलाके से कथित तौर पर लापता हुए दो लोगों की तलाश की जा रही है. वहीं लापता दोनों व्यक्तियों के परिजनों ने तलाश में सरकार से मदद मांगी है.

  • MP: मशहूर टीवी एक्ट्रेस ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी ये वजह

इंदौर में इन दिनों आत्महत्या के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है और इसी कड़ी में एक और नाम अब जुड़ गया है. मशहूर टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. उन्होंनेन्हों नेइंदौर के तेजा जी नगर थाना क्षेत्र स्थित अपने घर में फांसी लगा ली, पुलिस मामले की जां च में जुटी हुई है.

  • ड्रग्स को लेकर सितारों पर भड़के बाबा रामदेव, बोले- सलमान खान तो लेता है मगर...

योग गुरु बाबा रामदेव ने बॉलीवुड सितारों पर ड्रग्स लेने का आरोप लगाया है. उन्होंने सुपरस्टार सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान को लेकर बड़ी बात कही है. उनके बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

  • मेक्सिको बार में बंदूकधारियों की गोलीबारी में 12 की मौत, 30 दिनों में दूसरी गोलीबारी

मेक्सिको के मध्य शहर इरापुआतो में अज्ञात बंदूकधारियों ने एक बार में गोलीबारी की, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि सुरक्षा बल हमलावरों को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं. बंदूकधारियों के घातक हमलों ने उस हिंसा पर प्रकाश डाला है जो वर्षों से मैक्सिको को त्रस्त कर रही है.

  • मलाला के समर्थन में प्रियंका चोपड़ा ने कॉमेडियन हसन मिन्हाज को 'क्षुद्र' कहा, पढ़ें क्यों

प्रियंका चोपड़ा ने भारतीय अमेरिकी कॉमेडियन हसन मिन्हाज के साथ अपने इंस्टाग्राम झगड़े में मलाला यूसुफजई को अपना समर्थन दिया है. प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोअर्स को दिखाया कि वह हसन को इंस्टाग्राम पर फॉलो नहीं करती हैं. स्क्रीनशॉट के साथ, प्रियंका ने मलाला के लिए एक संदेश लिखा - "वही लड़की वही @ मलाला, क्या लगता है वह मजाक से ज्यादा क्षुद्रता पसंद करती है. इस पोस्त पर प्रियंका ने हसन मिन्हाज और निक जोनास को टैग किया है.

  • T20 World Cup: इन रिकॉर्ड्स पर रहेगी कोहली और रोहित के फैंस की नजर

टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का इंतजार खत्म हो गया है. टूर्नामेंट का आगाज आज से हो गया है. पहला मैच श्रीलंका और नामीबिया के बीच खेला जा रहा है. भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप में 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ पहला मुकाबला खेलकर अपने सफर का आगाज करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.