ETV Bharat / city

Top Ten News 7Am : पत्नी के साथ छुट्टी मनाने जा रहे थे स्विटजरलैंड, बीच रास्ते में गिरफ्तार, पढ़ें पूरा मामला

author img

By

Published : Oct 15, 2022, 6:55 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें सुबह 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

  • पत्नी के साथ छुट्टी मनाने जा रहे थे स्विटजरलैंड, बीच रास्ते में गिरफ्तार, पढ़ें पूरा मामला

ग्रेटर नोएडा के हबीबपुर निवासी एक कारोबारी पत्नी संग छुट्टी मनाने स्विटजरलैंड जा रहा था. फ्लाइट बीच में आबूधाबी एयरपोर्ट पर रुकी, लेकिन एयरपोर्ट पुलिस ने उसकी शक्ल किसी अपराधी से मिलने के बाद हिरासत में (detained for matching face of a Noida businessman) ले लिया और उसकी पत्नी को वहां से भारत डिपोर्ट कर दिया. पत्नी ने प्रशासन और सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

  • Himachal Assembly Election 2022 : हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को वोटिंग, 8 दिसंबर को आएंगे नतीजे

हिमाचल प्रदेश में चुनावी बिगुल बज गया है. चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. मतदान एक फेज में 12 नवंबर को होगा. 8 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी (Himachal Pradesh Assembly Election 2022).

  • गाजियाबादः दहेज में कार नहीं मिलने पर चार साल बाद पति ने दिया तीन तलाक

गाजियाबाद के कैला भट्टा इलाके में रूबीना के मायके वालों ने उसके पति को दहेज में कार नहीं दी तो शादी के चा र साल बाद पति ने तीन तलाक दे दिया. पीड़िता की शादी साल 2017 में निवाड़ी के रहने वाले इमरा न के साथ हुई थी. चाल साल बाद पति राजस्थान चला गया और वहां से फोन पर तीन तलाक बोल दिया. (Triple talaq given for not getting a car in dowry)

  • BJP नेता संगीत सोम 800 रुपए के जुर्माने पर रिहा, अखलाख हत्याकांड में दिया था भड़काऊ भाषण

BJP के फा यरब्रांड नेता संगीत सोम (BJP leader Sangeet Som) को भड़का ऊ भाषण देने के मामले में 800 रुपए के आर्थिक दंड पर रिहा कर दिया गया. बिसाहड़ा गांव में 28 सितंबर 2015 की रात गौहत्या के शक में ग्रामीणों ने अखलाक की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. इसके बाद वह गांव जाकर भड़का ऊ भाषण दिया था.

  • Ukraine conflict : पुतिन की दो टूक- नाटो की एंट्री से मचेगी तबाही, यूक्रेन बर्बाद करना लक्ष्य नहीं, भारत का किया जिक्र

कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि उन्हें यूक्रेन संघर्ष पर कोई अफसोस नहीं है. पुतिन ने कहा कि उनका इरादा यूक्रेन को तबाह करने का नहीं रहा है. उन्होंनेन्हों नेइस युद्ध के परिप्रेक्ष्य में भारत और चीन के प्रयास की भी तारीफ की. पुतिन ने कहा कि दोनों देशों ने शां तिपूर्ण प्रयासों का पूरा समर्थन किया.

  • नीतीश कुमार ने किया ऐलान- अब जीवन भर BJP के साथ नहीं जाएंगे

एनडीए से नाता तोड़कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महागठबंधन के साथ मिलकर सरकार का गठन किया है. इसको लेकर बीजेपी लगातार आक्रामक है. वहीं नीतीश कुमार का कहना है कि अब वह कभी भी बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे. आगे पढ़ें पूरी खबर...

  • Karkardooma Court: दिल्ली दंगा मामले में ताहिर हुसैन समेत पांच अन्य आरोपियों पर आरोप तय

कड़कड़डूमा कोर्ट में दिल्ली दंगा मामले में आरोपी ताहिर हुसैन (accused in Delhi riots case Tahir Hussain) समेत पांच अन्य आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किए. इसमें शाह आलम, गुलफाम, तनवी र मलिक, नाजि म और कासिम भी शामिल हैं.

  • टी20 विश्व कप में मोहम्मद शमी लेंगे जसप्रीत बुमराह की जगह

टी20 विश्व कप में मोहम्मद शमी लेंगे जसप्रीत बुमराह की जगह

  • भारतीय नौसेना के युद्ध अभ्यास में शामिल हुआ आईएनएस विक्रांत

भारतीय नौसेना के युद्ध अभ्यास में शामिल हुआ आईएनएस विक्रांत

  • परमाणु पनडुब्बी INS अरिहंत से सफलतापूर्वक लॉन्च की गई बैलिस्टिक मिसाइल

परमाणु पनडुब्बी INS अरिहंत से सफलतापूर्वक लॉन्च की गई बैलिस्टिक मिसाइल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.