ETV Bharat / city

दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, दिन में छाया अंधेरा, 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Oct 17, 2021, 5:08 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, दिल्ली-NCR के कई इलाकों में बारिश, राजधानी में ऑरेंज अलर्ट जारी, करोड़ों में खरीदे थे सपनों के आशियाने, ऊंची इमारतें छीन रहीं जिंदगियां, गाजियाबाद में 25वीं मंजिल से गिरकर जुड़वा बच्चों की मौत और जानिए बड़ी खबरें एक नजर में...

top news of delhi till 5 pm
5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें

  • Delhi Weather: दिल्ली-NCR के कई इलाकों में बारिश, राजधानी में ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में बारिश को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों के साथ एनसीआर गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद , ग्रेटर नोएडा, हरियाणा, फरीदाबाद में बारिश हो रही है.

  • करोड़ों में खरीदे थे सपनों के आशियाने, ऊंची इमारतें छीन रहीं जिंदगियां

ऊंची इमारतों में रहना भला किसे नहीं पसंद है. लोग मुंहमांगे दाम देकर इन बिल्डिंग्स की फ्लैट में रहने आते हैं. वहीं, आजकल ये फ्लैट्स हादसों का कारण बन रहे हैं. इनकी ऊंचाई ही लोगों के लिये खतरा बन रही है. दिल्ली-एनसीआर में लगातार हाईराइज बिल्डिंग से लोगों के गिरने के मामले सामने आ रहे हैं. इससे कई लोग जान गंवा चुके हैं.

  • कैसे बनाएं मासूमों के लिए फ्लैट की बालकनी को सुरक्षित, विशेषज्ञों के साथ जानिए सबकुछ

दिल्ली-एनसीआर में लोग सोसायटी में रहना बेहतर समझते हैं, क्योंकि सोसाइटी में सुरक्षित माहौल होता है और तमाम सुविधाएं होती हैं, लेकिन इन सोसायटियों की बालकनी सबसे असुरक्षित जगह मानी जाती है. हाल ही में कई ऐसी घटनाएं सामने आई है, जब छोटे बच्चे और बुज़ुर्ग बेख्याली में बालकनी से नीचे गिर गए और मौत हो गई.

  • गाजियाबाद में 25वीं मंजिल से गिरकर जुड़वा बच्चों की मौत

गाजियाबाद की एक साेसायटी में दो बच्चों के 25वीं मंजिल से गिरने के कारण मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बच्चे हादसे के वक्त बालकनी में खेल रहे थे. उनकी उम्र 14 वर्ष बताई जा रही है.

  • नोएडा में आकाशीय बिजली गिरने से घर हुआ क्षतिग्रस्त, मां-बेटे घायल

नोएडा के फेस-3 थाना क्षेत्र के सेक्टर-70 के बसई गांव में आकाशीय बिजली गिरने से घर ढह गया. इससे मकान में रह रहे मां-बेटे मलबे में दब गए. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

  • इंस्टाग्राम पेज बनाकर लोगों से हो रही ठगी, सोशल मीडिया स्टार का हुआ इस्तेमाल

दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जो सोशल मीडिया स्टार्स के नाम का प्रयोग कर लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे. इस गैंग ने बीते कुछ दिनों में ही लाखों रुपये कमाए हैं.

  • दिल्ली-NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश, दिन में छाया अंधेरा

दिल्ली-NCR के कई इलाकों में आज झमाझम बारिश हुई है. पश्चिमी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली और नई दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में हुई बारिश के बाद लोगों की मुश्किलें भी बढ़ी हैं, हालांकि इससे प्रदूषण के बढ़े हुए स्तर से राहत मिलेगी.

  • गाजियाबाद में बारिश; प्रदूषण से मिली राहत तो जलभराव ने बढ़ाई समस्या

गाजियाबाद में हुई बारिश के बाद जलभराव की समस्या हो गई है. यहां नेशनल हाईवे- 9 के पास जलभराव हो गया है. हालांकि इस बारिश से प्रदूषण के स्तर में कमी आई है.

  • कांग्रेस सांसद का ट्विट : हिंदुओं की हत्या व जवानों की शहादत में लिंक? दक्षिण एशिया में जारी इस्लामिक एजेंडा

बांग्लादेश ही नहीं जम्मू-कश्मीर में भी गैर-मुसलमानों की हत्या के मामले आए दिन आने लगे हैं. हिंदू त्योहारों के सीजन में बांग्लादेश व कश्मीर में हिंदुओं पर हमले तेजी से बढ़े हैं. यह घटनाएं न सिर्फ जनमानस को झकझोरने वाली हैं बल्कि सरकार को भी चिंता में डाल रही हैं. इसी मसले पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने ट्विट किया है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट.

  • पश्चिम बंगाल : दुर्गा विसर्जन कर लौट रहे लोगों पर बम से हमला, छह घायल

पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर जिले में दुर्गा विसर्जन कर लौट रहे लोगों पर असामाजिक तत्वों ने देसी बम से हमला किया. इस घटना में छह लोग घायल हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.