ETV Bharat / city

देश में तीन लाख 33 हजार से अधिक नये मामले, पढ़िए सुबह @11AM तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jan 23, 2022, 11:06 AM IST

top news of delhi and india at etv bharat
top news of delhi and india at etv bharat

देश में तीन लाख 33 हजार से अधिक नये मामले, देर रात तक हुई हाथापाई, आधी रात को चुना गया DSGMC प्रधान जैसी बड़ी खबरें पढ़िए ETV BHARAT पर.

  • Corona cases in India: तीन लाख 33 हजार से अधिक नये मामले, हुई 525 मौतें

भारत में गत 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 3,33,533 नए मामले सामने आए, जिन्हें मिलाकर देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3,92,37,264 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी.

  • देर रात तक हुई हाथापाई, आधी रात को चुना गया DSGMC प्रधान

देर रात दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान पद का चुनाव संपन्न हो गया. अकाली दल बादल के प्रदेश अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका को कमेटी का अध्यक्ष चुन लिया गया, लेकिन इस बीच जहां शनिवार को पूरे दिन हाथापाई और हंगामा चलता रहा. वहीं आधी रात को पुलिस बल भी इस आंतरिक चुनाव को संपन्न कराने पहुंची.

  • सुभाषचंद्र बोस की 125वीं जयंती पर राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट किया, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर भारत कृतज्ञतापूर्वक श्रद्धांजलि देता है. स्वतंत्र भारत के विचार के प्रति अपनी उग्र प्रतिबद्धता दिखाने के लिए उन्होंने आजाद हिंद के गठन जैसे साहसी कदम उठाए. ये उन्हें राष्ट्रीय प्रतीक बनाते हैं. उनके आदर्श और बलिदान हर भारतीय को हमेशा प्रेरित करते रहेंगे.

  • ठिठुरती दिल्ली में आज भी होगी बारिश

राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. शनिवार को हुई बारिश ने ठंड और बढ़ा दी है. सुबह चार बजे तक बारिश होती रही है. आज भी बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज भी बारिश होगी (rain in delhi in winter).

  • Uttarakhand Election 2022: कांग्रेस की 53 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, सीएम धामी के खिलाफ भुवन चंद्र

उत्तराखंड विधान सभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस में प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली लिस्ट में 53 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए है. नई दिल्ली में शनिवार 22 जनवरी देर रात को पार्टी महासचिव मुकुल वासनिक की ओर से प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई.

  • इंडिया गेट पर सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे पीएम मोदी

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में इंडिया गेट पर देश के महान सपूत की प्रतिमा का लोकार्पण (PM Modi to unveil Netaji statue at India Gate) करेंगे. बयान में कहा गया कि 23 जनवरी को आयोजित कार्यक्रम में मोदी, वर्ष 2019, 2020, 2021 और 2022 के लिए 'सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार प्रदान करेंगे.

  • महात्मा गांधी के पसंदीदा स्तुति गीत 'अबाइड विद मी' की धुन को 'बीटिंग रिट्रीट' समारोह से हटाया गया

महात्मा गांधी के पसंदीदा ईसाई स्तुति गीतों ( tune of Mahatma Gandhi's favorite song) में से एक 'अबाइड विद मी' (Abide with Me) की धुन को इस साल 29 जनवरी को होने वाले 'बीटिंग रिट्रीट' समारोह (Beating Retreat ceremony) से हटा दिया गया है.

  • दिल्ली में वृद्धावस्था पेंशन में घोटाला! RTI में उलझा दिल्ली का सरकारी सिस्टम

दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार से मिलने वाली वृद्धावस्था पेंशन चार सालों से लोगों को नहीं मिल रही है. जिसके चलते बुजुर्गों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कोरोना महामारी के दौरान कई बुजुर्ग अपने बच्चों की हुई अचानक मौत के कारण बेसहारा हो गए हैं. जो अब दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार से मिलने वाली पेंशन का इंतजार कर रहे हैं.

  • जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये

जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गये (Two terrorists of banned terrorist organization Lashkar-e-Taiba were killed in the encounter ) . पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि जिले के किलबाल इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर कर तलाशी अभियान चलाया.

  • दिल्ली में जनवरी में बारिश का पिछले 32 साल का रिकॉर्ड ध्वस्त

दिल्ली में इस साल जनवरी में, शनिवार तक, लगभग 70 मिलीमीटर बारिश हुई जो कि इस महीने में पिछले 32 साल में हुई सर्वाधिक बारिश है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. आईएमडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में रात साढ़े नौ बजे तक 69.8 मिलीमीटर बारिश हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.