ETV Bharat / city

Top 10 news 7am: जानिए दिल्ली की अब तक की सुर्खियां

author img

By

Published : Aug 15, 2021, 7:12 AM IST

Top 10 news 7am
दिल्ली की अब तक की सुर्खियां

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, लाल किले पर तिरंगा फहराएंगे पीएम मोदी, जानिए आजादी के बाद 75 साल में कितना बदल गया भारत, स्वतंत्रता दिवस पर Womeniya Band का जलवा, और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

  • प्रधानमंत्री ने 75वें स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों को दी बधाई

प्रधानमंत्री आज लगातार आठवीं बार लाल किले की प्राचीर पर तिरंगा फहराएंगे और वहां से देशवासियों को संबोधित करेंगे. इससे पहले वह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि राजघाट जाएंगे और बापू को नमन भी करेंगे.

  • स्वतंत्रता दिवस : लाल किले पर तिरंगा फहराएंगे पीएम मोदी, हेलीकॉप्टरों से होगी पुष्प वर्षा

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लाल किले की प्राचीर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराएंगे और राष्ट्र को संबोधित करेंगे. इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. ऐसा पहली बार होगा कि समारोह स्थल पर भारतीय वायु सेना के दो हेलीकॉप्टर पुष्प वर्षा करेंगे.

  • Independence day 2021 : जानिए आजादी के बाद 75 साल में कितना बदल गया भारत

15 अगस्त 2021, भारत की आजादी के 75 साल हो गए. आज हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं. स्वतंत्रता के बाद भारत ने कई आयाम गढ़े. गरीब से विकासशील बने और अब विकसित देश होने की लालसा बढ़ी है.

  • स्वतंत्रता दिवस पर Womeniya Band का जलवा, झूमेगा पूरा देश

15 अगस्त 1947 को हमें ब्रिटिश शासन के राज से आजादी मिली थी. ये दिन हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग, तपस्या और बलिदान की याद दिलाता है. इसलिए आज पूरा देश आजादी के जश्न में डूबा है.

  • दक्षिण भारत में भी हुआ था जलियांवाला बाग जैसा कांड

स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान जहां-जहां कांग्रेस अभियान चलाती थी, वहां स्वतंत्रता का प्रतीक तिरंगा फहराया जाता था. ब्रिटिश सरकार के बैन लगाए जाने के बावजूद, मांड्या के शिवपुर में तिरंगा ध्वज सत्याग्रह सफल रहा.

  • स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली के पहाड़गंज में चली गोलियां

दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस की कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार की शाम पहाड़गंज में गोलियां चल गईं. इस घटना में एक शख्स के घायल होने की सूचना है. बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश में यह घटना हुई.

  • गाजीपुर बॉर्डर सील, जेसीबी और ट्रक लगाकर बनाए गए बैरिकेडिंग

15 अगस्त के चलते गाजीपुर बॉर्डर को सील कर दिया गया है. जेसीबी की मदद से बड़े बड़े पत्थर और बड़ा ट्रक लगाकर रास्ते को बिल्कुल बंद कर दिया गया है.

  • दिल्ली विधानसभा बनेगा पर्यटन स्थल, अगले 15 अगस्त से पहले कर सकेंगे दीदार

दिल्ली की पहली सेंट्रल असेंबली (मौजूदा दिल्ली विधानसभा) को टूरिस्ट प्लेस के रूप में तब्दील करने का निर्णय लिया गया है. यह कार्य अगले वर्ष 14 अगस्त तक पूरा हो जाएगा. इस बात की जानकारी दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने दी.

  • ट्रैक्टर, खेत और घर पर तिरंगे फहराएंगे किसान: राकेश टिकैत

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के मुताबिक, स्वतंत्रता दिवस पर देश भर के किसान अपने घर, ट्रैक्टर, खेत -खलिहान में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहराएंगे.

  • हमारी आकांक्षाओं की उड़ान किसी सीमा में बंधने वाली नहीं, लेकिन पैर जमीन पर : राष्ट्रपति

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश के 75 वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को राष्ट्र को संबोधित किया. राष्ट्रपति भवन राष्ट्रपति के संबोधन का हिंदी व अंग्रेजी में सीधा प्रसारण किया गया. इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं. साथ ही उन्होंने कई महत्वपूर्ण बातें कहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.