ETV Bharat / city

'भाजपा के गुंडों एवं दंगाइयों को बचाने में व्यस्त है दिल्ली पुलिस'.. पढ़ें top10@9pm

author img

By

Published : May 8, 2022, 8:56 PM IST

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल. कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें रात नौ बजे तक की दस बड़ी खबर..

TOP 10 @ 9 pm
TOP 10 @ 9 pm

  • भाजपा के गुंडों एवं दंगाइयों को बचाने में व्यस्त है दिल्ली पुलिस : आतिशी

जहांगीरपुरी दंगों में गैरकानूनी जुलूस को न रोकने पर अदालत की पुलिस को फटकार के बाद आम आदमी पार्टी ने भी हमलावर रुख अख्तियार किया है. आप विधायक आतिशी ने कहा है कि दिल्ली पुलिस भाजपा के गुंडों और दंगाइयों को बचाने में व्यस्त है.

  • जहांगीरपुरी में गैरकानूनी जुलूस न रोकने पर दिल्ली पुलिस को कड़ी फटकार

दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने जहांगीरपुरी में अवैध जुलूस को न रोकने पर दिल्ली पुलिस को कड़ी फटकार लगाई है. एडिशनल सेशंस जज गगनदीप सिंह ने कहा कि पहली नजर में ये दिल्ली पुलिस की विफलता को दर्शाता है. कोर्ट ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को जांच करके दोषी अधिकारियों की जवाबदेही तय करने को भी कहा है.

  • जहांगीरपुरी हिंसा के आठ आरोपियों की जमानत याचिका खारिज

जहांगीरपुरी हिंसा मामले में पुलिस ने अब तक 33 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है. इसमें से आज आठ आरोपियों की जमानत पर याचिका लगाई गई थी. आरोपी पक्ष के वकीलों द्वारा आठ आरोपियों की जमानत याचिका रोहिणी कोर्ट में लगाई गई, जहां रोहिणी कोर्ट ने सभी आठ आरोपियों की जमानत याचिका खारिज कर दी.

  • गोविंदपुरी धर्म संसद को लेकर पुलिस ने लिया यू-टर्न, SC की फटकार के बाद FIR दर्ज

दिसंबर महीने में दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में आयोजित धर्म संसद को लेकर आखिरकार दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद अब दिल्ली पुलिस ने एक नया हलफनामा दायर किया है, जिसमें पुलिस ने जानकारी दी है कि ओखला औद्योगिक थाने में IPC की धारा 153a, 295a, 298 और 34 के तहत FIR दर्ज की गई है.

  • सिर्फ कांग्रेस गरीबों, मध्यम वर्गीय परिवारों के कल्याण के लिए काम करती है : राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में वृद्धि को लेकर रविवार को सरकार पर हमला तेज करते हुए कहा कि केवल उन्हीं की पार्टी गरीबों और मध्यम वर्गीय परिवारों की भलाई के लिए काम करती है.

  • देश में कोरोना के 3451 नए मामले, 40 और लोगों की मौत

देश में कोविड-19 के 3451 नए मामले सामने आए हैं (India reported 3451 new coronavirus cases). केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण से 40 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,24,064 हो गई है.

  • वेतन नहीं मिलने से नाराज निगम शिक्षकों ने किया हड़ताल का एलान

6 महीने से वेतन और 7 महीने से पेंशन नहीं मिलने से नाराज पूर्वी दिल्ली नगर निगम स्कूलों के शिक्षकों ने हड़ताल का एलान किया है. सोमवार से शिक्षक वेतन की मांग को लेकर पूर्वी दिल्ली नगर निगम मुख्यालय यह बाहर धरना प्रदर्शन भी करेंगे.

  • मृतक सिविल डिफेंसकर्मी साधना के परिजनों ने निकाला कैंडल मार्च, राज्यपाल से जांच कराने की गुहार

सोनिया गांधी कैंप में रहने वाली सिविल डिफेंस वर्कर साधना की मौत को लेकर उसके परिजनों ने इंद्रप्रस्थ संजीवनी संस्था के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला. परिजनों ने उपराज्यपाल के साथ-साथ पुलिस से निष्पक्ष जांच की गुहार लगाई है.

  • सोमवार से दिल्ली में फिर बढ़ सकती है गर्मी, हीट वेव से रहना होगा संभल कर

दिल्ली में एक बार फिर गर्मी बढ़ने के संभावनाएं जताई जा रही हैं. IMD द्वारा जारी जानकारी में दिल्ली में सोमवार से गर्मी बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

  • चारधाम यात्रा 2022: ब्रह्म मुहूर्त में खुले बदरीनाथ धाम के कपाट, PM मोदी के नाम से हुई पहली पूजा

रविवार सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर विधिविधान के साथ भगवान बदरीविशाल के धाम के कपाट खोल दिए गए. अगले छह माह तक भगवान बदरीनाथ यहीं पर भक्‍तों को दर्शन देंगे. कपाटोद्घाटन के समय धाम में हजारों भक्‍त मौजूद रहे और धाम जय बदरीविशाल के जयकारों से गूंज उठा. आज बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने पर उद्धवजी व कुबेरजी गर्भगृह और शंकराचार्य की गद्दी परिक्रमा पथ में विराजमान हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.