ETV Bharat / city

ठंड में ठिठुरती दिल्ली में आज होगी बारिश

author img

By

Published : Feb 3, 2022, 8:34 AM IST

कड़ाके की ठंड से जूझती, कोहरे में डूबी दिल्ली में मौसम विभाग ने आज बारिश होने की आशंका जताई है. लिहाजा ठंड और बढ़ेगी. दिल्ली में ठिठुरते लोगों के लिए ये बारिश आफत की तरह है. पिछले 15 दिनों से दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जबकि सर्दी के इस मौसम में पहले भी तीन दिन तक लगातार हुई बारिश के बाद बढ़ी ठंड अब तक कम नहीं हुई.

Thunderstorm with light to moderate intensity rain in delhi
Thunderstorm with light to moderate intensity rain in delhi

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में आज यानी गुरुवार को मौसम विभाग ने बारिश की आशंका जताई है. मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि गुरुवार को दिल्ली में गरज के साथ बारिश होगी. दिल्ली-NCR के कई इलाकों में हल्की तो कई जगह तेज बारिश होगी. हवाएं 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी. अगले कुछ घंटों में हिंडन, लोनी देहात, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम में बारिश होगी.

मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल और उत्तराखंड में कहीं बारिश तो कहीं बर्फ गिरेगी, जबकि पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के साथ ही उत्तरी-पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी बारिश होगी. उत्तर भारत में पहाड़ों पर पड़ रही बर्फ की वजह से दिल्ली में पहले ही शीतलहर चल रही है, जिससे जनजीवन बेहाल है. दिल्ली में पिछले कई दिन से कोहरा और धुंध छाया हुआ है, जिसकी वजह से दिल्ली आने वाली ट्रेनें घंटों लेट पहुंच रही हैं.

दूसरी तरफ दिल्ली-NCR में प्रदूषण कम होने की नाम ही नहीं ले रहा. दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर (Delhi Pollution Level) 'अत्यंत खराब' क्षेणी में दर्ज किया गया है. दिल्ली का AQI 318 दर्ज किया गया है. दिल्ली के विभिन्न इलाकों में प्रदूषण का स्तर अलग-अलग दर्ज किया गया है. वहीं एनसीआर की बात करें तो गाजियाबाद का AQI 313 और फरीदाबाद का AQI 318 दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें- #DelhiPollutionUpdate : फिर खराब हुई दिल्ली की आबोहवा, AQI पहुंचा 318

बारिश के बावजूद दिल्ली समेत लगभग सारे उत्तर भारत में घना कोहरा छाया रहेगा. लोग ठंड में ठिठुरते रहेंगे. अलाव के सहारे दिन और शेल्टर होम्स के भरोसे बेघरों की रात गुजरेगी. कोरोना, कोहरा, प्रदूषण से जुझती दिल्ली में बारिश ठंड और बढ़ाएगी. इसलिए दिल्ली वालों को अभी कोहरे और ठंड से मुक्ति मिलती तो नजर नहीं आ रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.