ETV Bharat / city

एटीएम पहुंचे बुजुर्गों से कार्ड बदल कर ठगी को अंजाम देने वाले ठग गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 8, 2021, 10:52 PM IST

बवारिया गैंग के दो शातिर ठग गिरफ्तार
बवारिया गैंग के दो शातिर ठग गिरफ्तार

द्वारका जिले के मेवात के बवारिया गैंग के दो शातिर ठग गिरफ्तार. एटीएम(ATM) पहुंचे बुजुर्गों से कार्ड बदल कर देते थे ठगी को अंजाम. एक बाइक, एक स्कूटी, चार डेबिट कार्ड और दो मोबाइल किए गए बरामद. नौ मामलों का हुआ खुलासा.

नई दिल्ली: द्वारका जिले की एएटीएस(Anti Auto Theft Squad) पुलिस ने मेवात के बवारिया गैंग के दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. जो पैसा निकालने एटीएम(ATM) पहुंचे बुजुर्गों के डेबिट कार्ड को धोखे से बदल लेते थे. वो फिर उससे शॉपिंग और कैश ट्रांजेक्शन (shopping and cash transactions) को अंजाम देते थे. इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रतन सिंह और राहुल के रूप में हुई है. ये दोनों नजफगढ के रहने वाले हैं.

डीसीपी द्वारका शंकर चौधरी के अनुसार इनके पास से चार डेबिट कार्ड, दो मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल की गई एक स्कूटी और एक बाइक बरामद की गई है. इनकी गिरफ्तारी से नौ मामलों का खुलासा भी हुआ है.

बवारिया गैंग के दो शातिर ठग गिरफ्तार
पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित जो एक एक्स-सर्विसमैन बुजुर्ग है. उन्होंने बताया कि वो 1 दिसमंबर को कैश निकालने के लिए नजफगढ के एमएलए ऑफिस(MLA office) के सामने स्थित एचडीएफसी बैंक(HDFC Bank ATM) के एटीएम में गए थे. तभी वहां दो लोग पहुंचे और धोखे से उनका एटीएम कार्ड बदल लिया.जब वो एटीएम से बाहर आये तो उन्होंने देखा कि दो स्कूटी-बाइक में सवार वो पांच लोग थे लेकिन उस वक़्त उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया और घर लौट आये. कुछ समय के बाद उनके मोबाइल पर एक लाख पांच हजार रुपये के ट्रांजेक्शन का मैसेज आया. तब उन्हें अपने कार्ड के बदले जाने और ठगी का एहसास हुआ. जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई.मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी विजय सिंह की देखरेख में एएटीएस के इंस्पेक्टर कमलेश कुमार के नेतृत्व में एसआई विकास यादव, महिला एसआई सरोज, हेड कॉन्स्टेबल जितेंद्र, विजय, सोनू, कॉन्स्टेबल परविंदर, मनीष, इंद्र और कॉन्स्टेबल विनीत की टीम का गठन कर मामले की जांच में लगाया गया.जांच में जुटी पुलिस टीम ने पीड़ित बुजुर्ग से मिल कर सारी जानकारी लेते हुए बदले गए कार्ड की जाँच की. जिसमे उन्हें उस कार्ड के भी किसी बुजुर्ग के होने का पता चला. जिनके साथ भी ठगी कर कार्ड बदल कर 28 हजार रुपये के ट्रांजेक्शन किये जाने की जानकारी मिली.

ये भी पढे़ं: मुंडका में बुजुर्ग से स्नैचिंग का मामला आया सामने, कैब ड्राइवर सहित तीन गिरफ्तार


पुलिस दोनो पीड़ितों की शिकायत के आधार पर एटीएम और आसपास के सीआईटीवी फुटेजों की जांच करते हुए संदिग्धों की पहचान में जुट गई. इसके अलावा लोकल इन्फॉर्मर्स को भी एक्टिवेट किया गया.

आखिरकार पुलिस की मेहनत रंग लाई और सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर उन्होंने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया. शिकायतकर्ता की उपस्थिति में उनसे पूछताछ के दौरान उन्होंने वारदात में अपनी संलिप्तता की बात स्वीकारते हुए बताया कि वो मेवात के घगोट के रहने वाले उसके रिश्तेदार और मास्टर माईंड जॉनी और उसके दो साथियों के साथ मिल कर वारदातों को अंजाम देते थे.

जॉनी इससे पहले भी गुरुग्राम, इंदौर और जयपुर के ऐसे मामलों में शामिल रहा है और वो इन मामलों में गुरुग्राम और पलवल का भगौड़ा है.

पूछताछ के दौरान उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चार डेबिट कार्ड, दो स्कूटी-बाइक बरामद किए है. जांच के दौरान सीडीआर से भी उनके मोबाइल लोकेशन के वारदात के वक़्त मौके पर होने की पुष्टि हुई. पुलिस ने इस मामले में दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट कर उसके साथियों और मास्टरमाईंड कि तलाश में लग गयी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.