ETV Bharat / city

न्यू अशोक नगर में एक के बाद एक तीन धमाके, एक किशोर घायल

author img

By

Published : Oct 10, 2022, 9:09 PM IST

Updated : Oct 11, 2022, 6:49 AM IST

16608475
16608475

पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में सोमवार को एक किशोर के हाथ में पाइप गन विस्फोट हो (Pipe gun blast in New Ashok Nagar) गया. डीसीपी प्रियंका कश्यप के मुताबिक किशोर पाइपगन में बारूद भर रहा था कि यह धमाका हुआ.

नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली जिले के न्यू अशोक नगर इलाके में सोमवार को तीन धमाके हुए. दरअसल, एक 16 वर्षीय किशोर पाइप गन में बारूद भर रहा था कि यह धमाका (Pipe gun blast in New Ashok Nagar) हुआ. इस घटना में एक किशोर बुरी तरह जख्मी हो गया और उसे लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया. बाद में उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया.

डीसीपी प्रियंका कश्यप ने बताया कि न्यू अशोक नगर के सी ब्लॉक में धमाके के संबंध में 2-3 पीसीआर कॉल पीएस न्यू अशोक नगर को प्राप्त हुईं. कॉल मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, जहां पाया गया कि 16 साल का एक लड़का घायल हो गया है और उसे अस्पताल ले जाया गया. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बच्चा पाइप गन में पटाखों में इस्तेमाल होने वाला पाउडर (बारूद) भर रहा था लेकिन इस दौरान पाइप गन का पाइप फट गया, जिससे बच्चा गम्भीर रूप से घायल हो गया.

न्यू अशोक नगर में एक के बाद एक तीन धमाके

ये भी पढ़ेंः जींस बनाने वाली फैक्ट्री में ब्लास्ट, दो झुलसे, एक की हालत गंभीर

घायल बच्चे के परिजन उसे लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया. उसके हाथ और गले पर घाव है. अस्पताल के मुताबिक वह 30% तक जल गया था जिसकी वजह से गंभीर हालत को देखते हुए सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया, जहां पर उसका इलाज चल रहा है. डीसीपी का कहना है कि क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम से घटनास्थल का मुआयना किया गया. आगे की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated :Oct 11, 2022, 6:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.