ETV Bharat / city

अयोध्या सड़क हादसा: बिहार से दिल्ली जा रहे एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, एक घायल

author img

By

Published : Sep 6, 2021, 4:17 PM IST

एनएच-27 अयोध्या-लखनऊ हाईवे (NH-27 Ayodhya-Lucknow Highway) पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया. बाइक को बचाने के चक्कर में बिहार से दिल्ली जा रही कार पलट गई, जिसमें में सवार दंपति और परिवार के अन्य सदस्य की मौत हो गई.

horrific road accident in ayodhya
अयोध्या में भीषण सड़क हादसा

नई दिल्ली/अयोध्या: अयोध्या-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 (NH-27 Ayodhya-Lucknow Highway) पर सोमवार को एक भीषण सड़क हादसे (road accident) में पति-पत्नी और परिवार के ही एक अन्य सदस्य की मौत हो गई है, जबकि इस भीषण कार दुर्घटना में कार सवार एक युवक बुरी तरह से जख्मी है. जिसका इलाज अयोध्या जिला अस्पताल में चल रहा है. हादसे के शिकार सभी लोग बिहार के रहने वाले हैं. वो दिल्ली में रहकर कारोबार करते थे.

बताया जा रहा है कि ये सभी लोग कार से एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिल्ली से बिहार गए थे. बिहार से वापस दिल्ली जाते समय अयोध्या स्थित रुदौली के पास कार एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में डिवाइडर से टकराकर पलट गई. हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों ने राहत और बचाव कार्य शुरू करते हुए घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां पर 2 लोगों की घटनास्थल पर ही, जबकि एक की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल है.

अयोध्या में भीषण सड़क हादसा

इसे भी पढ़ें- युवाओं में बढ़ रहा हार्ट अटैक और दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा, जानिए क्या है एक्सपर्ट की सलाह

बिहार से दिल्ली जा रहा था परिवार

जानकारी के मुताबिक, बिहार के रहने वाले रामप्रीत अपनी पत्नी अपने भाई और अपने बेटे के साथ बिहार से चले थे. अयोध्या जिले के भेलसर के पास तेज रफ्तार कार मोटरसाइकिल सवार को बचाने में पलट गई. इस भीषण सड़क हादसे में रामप्रीत और उनकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके भाई राम लखन की अयोध्या जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. उनका बेटा अमित बुरी तरह से जख्मी है. उसका इलाज अयोध्या जिला अस्पताल में चल रहा है. हादसे के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.