ETV Bharat / city

तिहाड़ और मंडोली जेल में एक बार फिर सामने आए कोरोना संक्रमण के तीन नए मामले

author img

By

Published : Jan 20, 2021, 12:56 PM IST

Three new cases of corona infection once again in Delhi jai
तिहाड़ और मंडोली जेल में कोरोना

दिल्ली की जेल में अभी तक 260 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं, इनमें कैदी व जेलकर्मी दोनों शामिल है. जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण से अब तक 3 कैदियों की मौत हो चुकी है.

नई दिल्ली: दिल्ली की जेलों में एक बार फिर से कोरोनावायरस ने दस्तक देते हुए 3 कैदियों को अपनी चपेट में ले लिया है. इनमें से एक कैदी तिहाड़ जेल का हैं तो बाकी दो कैदी मंडोली जेल के हैं.

तिहाड़ और मंडोली जेल में कोरोना

तीनों कैदियों का चल रहा उपचार
तिहाड़ में जो कैदी संक्रमित मिला है उसके संक्रमण का पता प्रशासन को तब चला जब जेल में प्रवेश से पहले उसकी कोरोना वायरस की जांच की गई. जांच के दौरान संक्रमित पाए जाने पर उसे आइसोलेट कर दिया गया. प्रशासन के अनुसार इन तीनों कैदियों का भी उपचार चल रहा है.

सैनिटाइजर और मास्क जैसे जरूरी इंतजाम
संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद जेल परिसर में सतर्कता पहले से अधिक बढ़ा दी गई है. समय-समय पर कैदियों की जांच की जा रही है. लक्षण नजर आने पर उन्हें तत्काल अन्य कैदियों से आइसोलेट किया जा रहा है. जेल के बैरकों में सैनिटाइजर, मास्क जैसी जरूरी इंतजाम कैदियों के लिए सुनिश्चित कर दिए गए हैं. वही जेल परिसर में शारीरिक दूरी बनी रहे इसके लिए प्रशासन ने पूरे इंतजाम भी किए हुए हैं.

पढे़ं: सर्वाइकल कैंसर: इन दस संकेतों को नजरअंदाज ना करें

अब तक 3 कैदियों की कोरोना से मौत
बता दें कि जेल में अभी तक 260 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं, इनमें कैदी व जेलकर्मी दोनों शामिल है. जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण से अब तक 3 कैदियों की मौत हो चुकी है. वहीं जिन कैदियों व जेल कर्मियों ने कोरोना वायरस को मात दी है, उनमें से कईयों ने बाद में प्लाज्मा भी डोनेट किया हैं, जिसमें जेल के महानिदेशक संदीप गोयल भी शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.