ETV Bharat / city

पकड़े गए दिनेश कराला गैंग के 3 शूटर्स, युवक के सीने में दाग दी थी 50 गोलियां

author img

By

Published : Feb 29, 2020, 11:44 PM IST

डीसीपी संजीव यादव ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से स्पेशल सेल विभिन्न गैंग के बदमाशों पर काम कर रही थी. हाल ही में इंस्पेक्टर मान सिंह को सूचना मिली कि दिनेश कराला गैंग के कुछ बदमाश कंझावला इलाके में हुई अंचल की हत्या में शामिल हैं.

three murder accused arrested by special cell
तीन शूटर गिरफ्तार

नई दिल्ली : कंझावला इलाके में युवक की हत्या के मामले में तीन बदमाशों को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने 50 से ज्यादा गोलियां दाग कर युवक की हत्या कर दी थी. इसके अलावा लूट के मामले में फरार चल रहे एक बदमाश को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है, जिस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था.

वीडियो रिपोर्ट

दो कट्टे और छह जिंदा कारतूस भी जब्त

डीसीपी संजीव यादव ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से स्पेशल सेल विभिन्न गैंग के बदमाशों पर काम कर रही थी. हाल ही में इंस्पेक्टर मान सिंह को सूचना मिली कि दिनेश कराला गैंग के कुछ बदमाश कंझावला इलाके में हुई अंचल की हत्या में शामिल हैं. इस जानकारी पर इंस्पेक्टर मान सिंह की टीम ने हर्ष उर्फ भारत और अजीत उर्फ मेडी को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी में इनके पास से दो कट्टे और छह जिंदा कारतूस बरामद हुए.

पूछताछ के बाद पकड़ा गया तीसरा आरोपी

पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने दिनेश कराला गैंग के सदस्य अमित उर्फ प्रशांत को गिरफ्तार कर लिया. उसने इस दौरान पुलिस पर एक गोली भी चलाई, लेकिन बचाव करते हुए पुलिस टीम उसे पकड़ने में कामयाब रही. उसके पास से एक कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.

हर्ष के खिलाफ पहले से चार मामले

उसने पुलिस को बताया कि वह पहले कबाड़ का काम करता था. उसे पहली बार हत्या के प्रयास के मामले में गिरफ्तार किया गया था. जेल से आने के बाद वह सट्टा खेलने लगा. इस दौरान उसकी मुलाकात अजय से हुई जो दिनेश कराला और दीपक तीतर का साथी है. जल्द रुपए कमाने के लिए वह इनके साथ शामिल हो गया.

हत्या के लिए इन बदमाशों ने दिए हथियार

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि दिनेश कराला और दीपक तीतर के साथ वह काम कर रहे थे. जल्दी रुपए कमाने के लिए वह उनके साथ काम कर रहे थे. अंचल की हत्या के लिए उन्हें इन दोनों ने हथियार मुहैया करवाए थे. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अजीत, प्रवेश, अजय और नवीन के साथ मिलकर यह हत्या की थी.

लूट में वांछित इनामी बदमाश भी गिरफ्तार

एक अन्य मामले में स्पेशल सेल की टीम ने लूट के मामले में फरार चल रहे राहुल उर्फ भूरा को भी गिरफ्तार किया है. स्पेशल सेल को सूचना मिली थी कि राहुल पानीपत इलाके में आएगा. इस जानकारी पर इंस्पेक्टर तिलक चंद बिष्ट की देखरेख में एसआई मनिंदर सिंह और एएसआई महिलाल मीणा की टीम ने उसे पकड़ लिया. उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.