ETV Bharat / city

काबू में कोरोना: तीन बड़े कोविड केयर सेंटर बंद, कॉन्ट्रैक्ट वाले स्वास्थ्यकर्मी दिसंबर तक देंगे सेवा

author img

By

Published : Oct 5, 2022, 3:36 PM IST

कोरोना के लिए गत वर्ष बनाए गए तीन बड़े कोविड केयर सेंटर (Covid Care Center) को अब स्थायी रूप से बंद करने का फैसला लिया गया है. इस संबंध में उपराज्यपाल की अध्यक्षता में 22 सितंबर को मीटिंग हुई थी और मंगलवार को सरकार ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना के हालात अब काबू में है. संक्रमण दर बीते 15 दिनों से लगातार एक फीसदी से भी नीचे है. ऐसे में कोरोना के लिए गत वर्ष बनाए गए तीन बड़े कोविड केयर सेंटर (Covid Care Center) को अब स्थायी रूप से बंद करने का फैसला लिया गया है.

इस संबंध में उपराज्यपाल की अध्यक्षता में गत 22 सितंबर को मीटिंग हुई थी और मंगलवार को सरकार ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है. इन कोविड केयर सेंटर में तैनात स्थायी स्वास्थ्य कर्मी अब जिन अस्पतालों से जुड़े थे, वे वहां अब काम करेंगे. कोरोना महामारी के देखते हुए कॉन्ट्रैक्ट पर जिन हेल्थ केयर वर्कर को जोड़ा गया था, दिसंबर तक वे जुड़े रहेंगे. उसके बाद वे कार्यमुक्त कर दिए जाएंगे.

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने राधा स्वामी सत्संग छतरपुर, स्वान कृपाल बुराड़ी और संत निरंकारी, बुराड़ी में बनाए गए कोविड केयर सेंटर को खत्म करने और उनकी जमीन खाली करने की अनुमति दी है. साथ ही निर्णय लिया गया है कि चिकित्सा उपकरणों को उन अस्पतालों में स्थानांतरित किया जाएगा, जहां इसकी आवश्यकता होगी. दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी के बाद 11 कोविड देखभाल केंद्र स्थापित किए गए थे. इनमें से एक केंद्र सरकार और बाकी दिल्ली सरकार चलाती थी.

आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना से बचाव के लिए बूस्टर डोज के लिए पात्र कुल 1.33 करोड़ लाभार्थियों में से सिर्फ 31.49 लाख (24 प्रतिशत) ने 20 सितंबर तक एहतियाती खुराक ली है. आने वाले त्योहारों को देखते हुए उपराज्यपाल ने कहा कि संक्रमण की स्थिति पर निरंतर और सख्त निगरानी की जरूरत है.

ये भी पढ़ेंः कोरोना वायरस संक्रमण के 2,468 नए केस ,17 की मौत

बता दें, राजधानी में कोरोना का संक्रमण दर एक फीसदी के करीब दर्ज किया गया. बीते 48 घंटे में कोरोना के कुल 74 मामले सामने आए हैं. दिल्ली में इस समय कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 359 है. दिल्ली सरकार द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार राजधानी दिल्ली में वर्तमान समय में होम आइसोलेशन में कोरोना के मरीजों की संख्या कुल 262 तक पहुंच गई है. वहीं 23 मरीज अस्पतालों में एडमिट है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.