ETV Bharat / city

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बाद इंस्टाग्राम पर धमकी, आरोपी निकला नाबालिग

author img

By

Published : Jun 17, 2022, 10:02 PM IST

दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस

डीसीपी केपीएस मल्होत्रा के अनुसार बीते 29 मई को सिद्धू मूसेवाला की पंजाब में हत्या की गई थी. इसके बाद सोशल मीडिया पर कई अकाउंट एक्टिव हुए थे जो वीआईपी एवं आम लोगों को धमकी दे रहे थे.

नई दिल्ली: पंजाब में हुई सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद इंस्टाग्राम पर दो दिन के भीतर बदला लेने की धमकी दी गई. पंजाबी गायक मनकिरत की तस्वीर लगाकर धमकी भरी पोस्ट डाली गई. लेकिन इस मामले में पुलिस ने जब छानबीन की यो यह पोस्ट डालने वाला नाबालिग निकला. इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोवर बढ़ाने के लिए उसने यह फर्जी इंस्टाग्राम एकाउंट बनाकर पोस्ट डाली थी.

डीसीपी केपीएस मल्होत्रा के अनुसार बीते 29 मई को सिधु मूसे वाला कि पंजाब में हत्या की गई थी. इसके बाद सोशल मीडिया पर कई अकाउंट एक्टिव हुए थे जो वीआईपी एवं आम लोगों को धमकी दे रहे थे. इसके चलते गैंगवार की आशंका बनी हुई थी. ऐसा ही एक अकाउंट सोशल मीडिया पर गैंगवार 302 के नाम से पाया गया था. इसके जरिए पंजाब के फेमस सिंगर मनकीरत को इंस्टाग्राम पर फोटो डालकर धमकी दी गई थी. इसे लेकर स्पेशल सेल ने एनसीआर दर्ज की थी.

इस मामले में एसीपी रमन लांबा की देखरेख में सब इंस्पेक्टर सुनील और विक्रांत की टीम ने छानबीन शुरू की. पुलिस को जांच में पता चला कि एक मोबाइल से यह अकाउंट बनाया गया है. पुलिस टीम ने जब मोबाइल का पता लगाया तो वह एक नाबालिग के पास था. पुलिस ने नाबालिग को पकड़ कर उसके पास से मोबाइल बरामद कर लिया.

इंस्टाग्राम पर धमकी
इंस्टाग्राम पर धमकी
पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि सोशल मीडिया पर वह फेमस होना चाहता था. वह चाहता था कि लोग उसके अकाउंट को फॉलो करें और लाइक करें. इसलिए उसने यह पोस्ट डाली थी. उसने पुलिस को बताया कि वह गायक सिद्दू मूसेवाला का फैन है. उसकी हत्या के बाद वह काफी नाराज था. इसलिए उसने इंस्टाग्राम पर एक फर्जी आईडी बनाई और उसका बदला लेने के लिए पोस्ट डाली. उसने देखा कि यह पोस्ट डालने के बाद उसके अकाउंट पर फॉलो करने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसके बाद उसने कुछ अन्य धमकियां भी डाली थी. लॉरेंस बिश्नोई, मनकीरत और अन्य पंजाबी गायकों की फोटो भी उसने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से डाली थी.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.