ETV Bharat / city

10 लाख की ज्वैलरी उड़ा ले गए सूट-बूट वाले चोर, वारदात CCTV में कैद

author img

By

Published : Feb 22, 2020, 10:07 AM IST

गोपाल वर्मा शॉप पर थे और परिवार भी कहीं काम से गया था. उसी वक्त चोर सूट बूट पहने घर में घुसे. घर में उन चोरों ने 10 लाख की ज्वैलरी उड़ाई और रफूचक्कर हो गए.

Thieves took away jewelery worth Rs 10 lakh in Pandava Nagar Delhi
चोर सूट बूट में आए चोरी करने

नई दिल्ली: पांडव नगर इलाके में सूट-बूट वाले चोरों ने एक घर को निशाना बनाया. 10 लाख रुपए के गहनों पर हाथ साफ किया. सूट बूट वाले चोरों की तस्वीरें CCTV कैमरे में कैद हो गईं. पुलिस CCTV कैमरे के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है.

चोर सूट बूट में आए चोरी करने

'सूट बूट में आया कन्हैया बैंड बजाने को...' ये गाना आपने कई बार सुना होगा या गुनगुनाया होगा. इस गाने को पांडव नगर में ज्वैलर्स के घर हुई लाखों की चोरी ने सच कर दिखाया है. ठीक इस गाने के बोल की तरह 3 कन्हैया सूट बूट में आए और बैंड बजा कर रफूचक्कर हो गए.

फुटेज देखकर पता चली चोरी की बात

मामला उत्तर पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके का है. गोपाल वर्मा की ज्वैलरी की शॉप है. मंगलवार दोपहर को गोपाल वर्मा शॉप पर थे. परिवार भी कहीं काम से गया था. शाम को जब वो घर पहुंचे तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. अलमारी का ताला टूटा हुआ था. अलमारी चेक की तो घर में रखी पूरी जवैलरी गायब थी.

फिर उन्होंने आसपास के CCTV कैमरे की फुटेज चेक की. फुटेज देखने पर तीन संदिग्ध घर में घुसते हुए नजर आए. जिससे पता चला कि उन संदिग्धों ने ही इस वारदात को अंजाम दिया है.

CCTV कैमरे की फुटेज के मुताबिक तीन लोग घर में घुसते हुए नजर आ रहे हैं. वे एक एक कर घर में घुसते हैं और आधे घंटे बाद तीन लोगों में सबसे पहले एक शख्स घर से हाथ में बैग लिए निकलता है. उस बैग में ज्वेलरी थी. फुटेज में तीनों शख्स ठीक ठाक हालत और सूट बूट में हैं ताकि उन पर कोई शक न करे.

पुलिस चोरों की तलाश में जुटी

चोरों ने सूट बूट का फायदा उठाया और लगभग 10 लाख के गहने लेकर आसानी से रफूचक्कर हो गए. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और CCTV फुटेज कब्जे में ले ली है. पुलिस फुटेज के आधार पर सूट बूट वाले चोरों की पहचान में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.