ETV Bharat / city

मंडावली चंद्र विहार के मोहल्ला क्लिनिक में चोरों ने किया हाथ साफ, एसी, मोटर, पंखे समेत कई दवाइयां गायब

author img

By

Published : Oct 16, 2022, 3:20 PM IST

दिल्ली के चंदर विहार में आम आदमी मोहल्ला क्लिनिक (Aam Aadmi Mohalla Clinic) में चोरी का मामला सामने आया है. चोरों ने क्लिनिक से एसी, मोटर, पंखे समेत कई दवाइयां भी चुरा ली हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: दिल्ली के मंडावली चंदर विहार में आम आदमी मोहल्ला क्लिनिक में (Thieves clean hands in Mohalla Clinic) बदमाशों ने हाथ साफ कर दिया. चोरों ने क्लिनिक से एसी, मोटर, पंखे समेत कई दवाइयां भी चुरा ली हैं. चोरी होने की खबर उस वक्त सामने आई जब डॉक्टर सुबह क्लिनिक पुहंचे. इसके बाद इस बात की सुचना पुलिस को दी गई.


आम आदमी पार्टी के नेता सुशील तोमर ने बताया कि मंडावली चंदर विहार में आम आदमी मोहल्ला क्लिनिक में हुई चोरी का पता शनिवार सुबह तब चला जब सुबह डॉक्टर क्लिनिक पहुंचे. क्लिनिक के मेन गेट का ताला टूटा था. अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा था. बाथरूम में लगे पानी के मोटर, पंखे समेत कई दवाइयां भी गायब थी. जिस तरीके से चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया है, उससे साफ है कि इस वारदात को एक से ज्यादा चोरों ने अंजाम दिया है.

मोहल्ला क्लिनिक के डॉक्टर ने मामले की सूचना पुलिस को दी थी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस का कहना है कि मोहल्ला क्लिनिक में हुई चोरी की घटना की जांच की जा रही है. घटनास्थल का क्राइम टीम और फॉरेंसिक टीम से जांच कराई जा रही है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि चोरों की पहचान की जा सके.

ये भी पढ़ें: मौसम खराब होते ही बंद हो जाता है मोहल्ला क्लिनिक, दवाई के भटकते रहते हैं मरीज

मोहल्ला क्लीनिक में हुई चोरी की घटना को लेकर स्थानीय लोग पुलिस प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं. उनका कहना है कि जब मेन रोड पर सरकारी क्लीनिक महफूज नहीं है तो आम आदमी कैसे सुरक्षित रहेगा.

बता दें कि मंडावली चंद्र विहार के मोहल्ला क्लीनिक में हुई चोरी पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी विनोद नगर, कोंडली, करावल नगर सहित कई मोहल्ला क्लीनिक में चोरी की वारदात सामने आ चुकी है. ऐसे में दिल्ली सरकार को भी यह सोचने की जरूरत है कि कैसे मोहल्ला क्लीनिक की सुरक्षा का इंतजाम किया जाए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.