ETV Bharat / city

मौसम खराब होते ही बंद हो जाता है मोहल्ला क्लिनिक, दवाई के भटकते रहते हैं मरीज

author img

By

Published : Sep 5, 2021, 6:40 PM IST

संगम विहार में आम आदमी मोहल्ला क्लिनिक बिना किसी पूर्व सूचना के ही बंद हो जाता है. यहां दवाई लेने आने वाले लोग परेशान होते रहते हैं. लोगों का यह कहना है कि अगर ऐसे ही बारिश होती रही तो क्या हर दिन मोहल्ला क्लीनिक बंद ही रहेगा ? फिर लोग इलाज और दवाई के लिये कहां जाएंगे.

mohalla clinic
मोहल्ला क्लिनिक

नई दिल्ली : दिल्ली के संगम विहार गली नंबर-15 में स्थित आम आदमी मोहल्ला क्लिनिक आए दिन बिना किसी सूचना के बंद कर दिया जाता है. इसके कारण इलाज कराने वाले लोग यहां से निराश लौट जाते हैं. उन्हें यह समझ नहीं आता कि बिना किसी कारण के मोहल्ला क्लीनिक को क्यों बंद कर दिया जाता है? मोहल्ला क्लीनिक में लेने के लिए पहुंची शमीमा खातून ने बताया कि उन्हें कान में बहुत तेज दर्द है. इंफेक्शन हो गया है. वह दवाई लेने के लिए मोहल्ला क्लीनिक आई थी, लेकिन यहां आकर पता चला कि डॉक्टर और स्टाफ नहीं पहुंचे हैं. बारिश की वजह से डॉक्टर और स्टाफ नहीं पहुंचे हैं. इसलिये क्लीनिक बंद है.

मोहल्ला क्लिनिक का हाल
जिस मकान में मोहल्ला क्लीनिक है उसके मालिक ने बताया कि बारिश की वजह से डॉकर और स्टाफ मोहल्ला क्लीनिक नहीं आ पाए हैं. बता दें कि बारिश के मौसम में ही ज्यादातर बीमारियां पैदा होती हैं. बुखार, जुखाम, छोटे-मोटे इंफेक्शन समेत छोटी-मोटी बीमारियों के इलाज के लिए लोग मोहल्ला क्लीनिक की तरफ आते हैं, लेकिन आए दिनों खराब मौसम की वजह से मोहल्ला क्लिनिक बंद रहता है.

बीपी और ब्लड शुगर की जांच कराने पहुंचे नरेश गोयल ने बताया कि उन्हें इस बात का बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि मोहल्ला क्लीनिक बंद होगा. न कोई त्यौहार है और न ही कोई छुट्टी का दिन. ऐसे में मोहल्ला क्लीनिक के बंद होने का कोई सवाल ही नहीं था. अगर खराब मौसम या बारिश, मोहल्ला क्लिनिक के बंद होने का कारण है तो यह बहुत ही बेवजह कारण है. अगर ऐसे ही बारिश होती रही तो क्या हर दिन मोहल्ला क्लीनिक बंद ही रहेगा ? फिर लोग इलाज और दवाई के लिये कहां जाएंगे.

यह भी पढ़ें : पूर्व भाजपा सांसद उदित राज ने किया था फर्जी मेट्रो स्टेशन का शिलान्यास, RTI से हुआ खुलासा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.