ETV Bharat / city

राजधानी में धूमधाम से मनाया गया विजयादशमी का पर्व, अलग-अलग इलाकों में रावण का पुतला दहन

author img

By

Published : Oct 6, 2022, 9:29 AM IST

Updated : Oct 6, 2022, 10:43 AM IST

दिल्ली की रामलीला
दिल्ली की रामलीला

दिल्ली के विभिन्न इलाको में विजयादशमी का पर्व (festival of Vijayadashami) बुधवार को धूमधाम के साथ मनाया गया. पूर्वी दिल्ली के आइपी एक्सटेंशन के उत्सव ग्राउंड, छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के आया नगर के C2 H ब्लॉक ग्राउंड, वसंतकुंज दशहरा ग्राउंड, बुराड़ी विधानसभा के कादीपुर के साथ ही अनेक जगहों पर रावण, कुंभकरण और मेघनाथ का पुतला दहन किया गया.

नई दिल्ली: बुराई पर अच्छाई और अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक, विजयादशमी का पर्व (festival of Vijayadashami) बुधवार को देश भर में बहुत धूमधाम से मनाया गया. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में भी इस दौरान रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों का दहन किया गया. पुतला दहन देखने को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला. हालांकि इस दौरान दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध बेअसर साबित हुआ. कई जगहों पर रावण के पुतले जलाने में पटाखों का भरपूर इस्तेमाल किया गया.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में रावण दहन के दौरान हादसा: लोगों को ऊपर गिरा जलता हुआ पुतला, कई घायल

पूर्वी दिल्ली के आइपी एक्सटेंशन के उत्सव ग्राउंड में आयोजित रामलीला में रावण, कुंभकरण मेघनाथ के साथ ही ट्विन टावर का भी पुतला दहन किया गया. रामलीला मंचन के दौरान रावण वध का अद्भुत दृश्य देख भारी संख्या में मौजूद दर्शकों ने जय सिया राम का उद्घोष किया. पूर्वी दिल्ली के पूर्व मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने रावण कुंभकरण मेघनाथ का प्रतियात्मक वध कर असत्य पर सत्य की जीत का संदेश दिया. इसके साथ ही ट्विन टावर का पुतला जलाकर भ्रष्टाचार के विरोध का भी संदेश दिया, वहीं श्री रामलीला कमेटी इंद्रप्रस्थ के प्रधान सुरेश बिंदल ने कहा कि सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए ध्वनि पटाखे का इस्तेमाल कर रावण, कुंभकरण, मेघनाथ और ट्विन टावर का पुतला जलाया गया.

दिल्ली की रामलीला

दिल्ली के छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के आया नगर के C2 H ब्लॉक ग्राउंड में भी हर साल की तरह इस साल भी रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद का पुतला दहन किया गया. पुतला दहन देखने के लिए हजारों की संख्या में अलग-अलग बस्तियों से बुजुर्ग, बच्चे और महिलाएं पहुंची. रावण के पुतला दहन का कार्यक्रम स्थानीय कांग्रेसी निगम पार्षद वेदपाल लोहिया के द्वारा किया गया जिसमें फतेहपुर बेरी थाने के एसएचओ समीर कुमार झा मुख्य अतिथि के रुप में मौजुद थे.

दिल्ली की रामलीला

दिल्ली के वसंतकुंज दशहरा ग्राउंड में स्थानीय पार्षद मनोज महलावत द्वारा रावण दहन का कार्यक्रम रखा गया था. दशहरा ग्राउंड मे रावण मेघनाथ और कुम्भकर्ण का विशाल पुतला लगाया गया था, जिसे देखने के लिए हजारों लोग आये थे. रावण वध को देखने के लिए हजारों लोग बच्चे, बड़े एवं महिलाएं सभी इस मौके क साक्षी बने. इस मौके पर इलाके में झांकी भी निकाली गई थी जो पुरे वसंतकुंज मे घूमी. उसके बाद स्टेज पर जब इन कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी तो पूरा ग्राउंड मे खड़े लोग झूम उठे और जम के उनके साथ डांस का आनंद लिया.

दिल्ली की रामलीला

बुराड़ी विधानसभा के कादीपुर में भी रावण, कुम्भकर्ण और मेघनाथ के पुतला का दहन किया गया. बड़ी संख्या में लोग दशेहरा उत्सव का आनंद लेने के लिए एकत्रित हुए और अलग-अलग तरह की आतिशबाजियां भी की गई. भारतीय संस्कृति के प्रतीक के रूप में आदर्श और पारिवारिक परम्परा को बरकरार रखने के लिए रामलीला मंचन के पश्चात दशेहरा उत्सव का अपना अलग ही महत्त्व है.


बेअसर साबित हुआ पटाखों पर प्रतिबंध

राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के मद्देनजर पिछले कई सालों से दशहरे और दिवाली पर पटाखे जलाना प्रतिबंध कर दिया गया है, इस साल भी राजधानी में एक जनवरी तक पटाखों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा हुआ है. इस साल दशहरे पर रावण जलाने के लिए पटाखे का इस्तेमाल ना हो इसके लिए अलग-अलग इलाकों में पुलिस की तैनाती की गई थी. बावजूद इसके कई जगहों पर रावण जलाने में पटाखे का भरपूर इस्तेमाल किया गया. दिल्ली के सुभाष नगर, तिलक नगर, जनकपुरी सहित रणहौला थाना इलाकों में खुलेआम सड़कों के बीच पटाखों के साथ रावण जलाया गया. दिल्ली के लोगों ने इस बार भी पटाखे बैन के नियमों का भरपूर उल्लंघन किया.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated :Oct 6, 2022, 10:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.