ETV Bharat / city

दिल्ली पुलिसकर्मियों को कोरोना से बचाने के लिये आगे आए कमिश्नर, जारी किये महत्वपूर्ण निर्देश

author img

By

Published : May 6, 2021, 3:42 PM IST

दिल्ली में बढ़ते संक्रमण के मामले चिंता का विषय बने हुए हैं. कोविड गाइलाइंस व लॉकडाउन का पालन कराने के लिये दिल्ली पुलिस भी दिन-रात मुस्तैद है. इसको देखते हुए दिल्ली पुलिस आयुक्त की तरफ से कुछ महत्वपूर्ण निर्णय दिये गए हैं.

corona infection in delhi policeman
दिल्ली पुलिस आयुक्त ने कोरोना को देखते हुए जारी किये निर्देश

नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस के जवान जिस तरह से कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. उसने पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव की चिंता बढ़ा दी है. इसे ध्यान में रखते हुए उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं, जिससे पुलिस के बीच संक्रमण के मामलों में कमी देखने को मिल सकती है. उन्होंने पुलिस की प्रत्येक यूनिट में एक नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया है, जो संक्रमित पुलिसकर्मियों के संपर्क में रहेंगे और उनकी परेशानियों का समाधान करेंगे. इसके अलावा यूनिट के डीसीपी भी इस काम में सहयोग करेंगे.

पुलिसकर्मियों में संक्रमण को देखते हुए कमिश्नर ने जारी किये निर्देश

जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस में कोरोना संक्रमण के मामले बहुत तेजी से फैल रहे हैं. मार्च 2020 से लेकर फरवरी 2021 तक कोरोना संक्रमण के 7,700 मामले एवं 34 पुलिसकर्मियों की मौत हुई थी. मार्च 2021 से अभी तक लगभग 4,500 मामले सामने आ चुके हैं और 25 पुलिसकर्मी जान गंवा चुके हैं. अभी भी 3,300 से ज्यादा संक्रमण के सक्रिय मामले पुलिस में हैं. कर्फ्यू के बीच दिल्ली पुलिस के जवान लगातार ड्यूटी कर रहे हैं और संक्रमित भी हो रहे हैं. इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव पूरे मामले पर नजर रख रहे हैं. हाल ही में इस मुद्दे को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक भी की, जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.

ये भी पढ़ेंःदिल्ली को पहली बार मिली 700 टन ऑक्सीजन, सीएम ने किया पीएम का धन्यवाद


जल्द देखने को मिलेंगे सकारात्मक परिणाम

दिल्ली पुलिस के पूर्व एसीपी वेदभूषण ने बताया कि अभी के समय में पुलिसकर्मियों के लिए ड्यूटी करना बेहद चुनौतीपूर्ण है. इस बार की लहर पहले से ज्यादा खतरनाक है. ऐसे में एक तरफ जहां पुलिस को कर्फ्यू का पालन करवाना है, तो वहीं दूसरी तरफ कोविड गाइडलाइंस के उल्लंघन को रोकना है. अपराधियों की धरपकड़ करनी है. लोगों को खाना खिलाने से लेकर ऑक्सीजन मुहैया कराने में भी पुलिस की तरफ से मदद की जा रही है. इसके अलावा साइबर अपराध, जिस तरीके से बढ़ रहा है, उस पर भी काबू पाना प्राथमिकता है. यही वजह है कि लगातार ड्यूटी देते हुए पुलिसकर्मी संक्रमित हो रहे हैं. पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने पुलिसकर्मियों को बचाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं, जिनके सकारात्मक परिणाम जल्द ही देखने को मिलेंगे.


पुलिस कमिश्नर द्वारा उठाये गए कदमः-

1प्रत्येक यूनिट में एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति, जो संक्रमित पुलिसकर्मियों की परेशानी का समाधान करेंगे.
2प्रत्येक यूनिट के डीसीपी संक्रमित पुलिसकर्मी को अस्पताल में भर्ती करवाने एवं उपचार दिलवाने में मदद करेंगे.
3वीआईपी के रूट पर ट्रैफिक पुलिस को तभी बुलाया जाएगा, जब बहुत आवश्यक होगा.
4सिक्योरिटी में तैनात पुलिसकर्मी दफ्तर की जगह सीधे कार्यस्थल पर जाएंगे और वहां से घर लौट जाएंगे.
5थाने में तैनात पुलिसकर्मियों को पीपीई किट, फेस शील्ड, मास्क और सैनिटाइजर मुहैया करवाये जा रहे हैं.
6संक्रमित पुलिसकर्मियों से बातचीत कर, अधिकारी काउंसलिंग करेंगे.
7पुलिसकर्मियों के परिवार में अगर कोई संक्रमित होता है, तो पुलिस अधिकारी उपचार में सहायता करेंगे.

महत्वपूर्ण आंकड़ेः-

1दिल्ली पुलिसकर्मियों की कुल संख्या86000
2पुलिसकर्मी अभी तक संक्रमित हुए12000
3पुलिसकर्मियों की संक्रमण से मौत59
4अभी कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मी3300
5कोरोना संक्रमण से ठीक हुए पुलिसकर्मी8600
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.