ETV Bharat / city

शाम पांच बजे तक की 10 बड़ी खबरें पढ़िये top 10 @ 5 PM में

author img

By

Published : Oct 3, 2021, 5:12 PM IST

top 10 @ 5 PM
top 10 @ 5 PM

क्रूज ड्रग्स पार्टी मामला में शाहरुख खान के बेटे आर्यन से पूछताछ की गयी. अभिनेता मनोज बाजपेयी के पिता राधाकांत बाजपेयी का दिल्ली में निधन हो गया. पतंजलि योगपीठ की साध्वी ने छत से कूदकर दी जान दिल्ली और देश की शाम पांच बजे तक की 10 बड़ी खबरें पढ़िये top 10 @ 5 PM.

  • टिल्लू गैंग पर हमले की बड़ी साजिश, पकड़े गए गोगी गैंग के चार शूटर

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा पकड़े गए गोगी गैंग के शूटरों ने खुलासा किया है कि जितेंद्र गोगी की हत्या के मामले में उसका बदला लेने के लिए शूटर बड़ी साजिश रच रहे हैं. बता दें कि स्पेशल सेल ने गोगी के चार शूटरों को गिरफ्तार किया है.

  • क्रूज ड्रग्स पार्टी मामला : शाहरुख खान के बेटे आर्यन से पूछताछ, NCB की जांच जारी

मुंबई से गोवा जा रहे एक क्रूज शिप पर चल रही ड्रग्स पार्टी में शनिवार रात नारकोटिक्स कंट्रोल ऑफ ब्यूरो (एनसीबी) ने छापा मारा. इस दौरान एनीसीबी के हाथ आठ लोग लगे, जिसमें अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी शामिल हैं. इस पार्टी में और भी कई हाई प्रोफाइल लोग शामिल थे. इस मामले में दिल्ली की तीन लड़कियों से भी पूछताछ जारी है.

  • पतंजलि योगपीठ की साध्वी ने छत से कूदकर दी जान, मौके से मिला सुसाइड नोट

पतंजलि योगपीठ में एक साध्वी ने संदिग्ध परिस्थितियों में छत से कूदकर की आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद से पतंजलि योगपीठ में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है. पुलिस के मुताबिक साध्वी ने पांचवीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी की है.

  • दिल्ली के निगम बोध घाट लाया गया मनोज बाजपेयी के पिता का शव

बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी के पिता राधाकांत बाजपेयी का दिल्ली में निधन हो गया है. उनके शव को दिल्ली के निगम बोध घाट लाया गया है, जहां उनके रिश्तेदार अभिनेता का इंतजार कर रहे हैं. वहीं ग्रेटर कैलाश से विधायक सौरभ भारद्वाज भी अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे हैं.

  • भवानीपुर उपचुनाव : जीत के बाद ममता ने जनता का आभार जताया, केंद्र पर साधा निशाना

भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव में जीत के बाद सीएम ममता बनर्जी ने जनता का आभार जताया. उन्होंने कहा कि वह जीत के लिए सभी को धन्यवाद देती हैं. हमने निर्वाचन क्षेत्र के हर वार्ड में जीत दर्ज की है.

  • गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे उत्तराखंड के किसान, राकेश टिकैत से करेंगे मुलाकात

उत्तराखंड से करीब एक हजार किसान गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे हैं. ये किसान उत्तराखंड में छह अक्टूबर को होने वाली किसान महापंचायत की चर्चा के लिए किसान नेता राकेश टिकैत से मिलने आए हैं. फिलहाल राकेश टिकैत महाराष्ट्र के कार्यक्रम से वापस नहीं लौटे हैं, इसलिए उनका इंतजार किया जा रहा है.

  • बीएसएफ के हत्थे चढ़ा पाकिस्तानी तस्कर, छह पैकेट हेरोइन बरामद

बीएसएफ ने पंजाब में भारत और पाकिस्तान की सीमा (India-Pakistan Border) से एक पाकिस्तानी तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर के पास के 6 पैकेट हेरोइन बरामद की गई है.

  • तिहाड़ में चार कैदियों ने फोड़े अपने सिर, एक ने की सुसाइड करने की कोशिश

देश की राजधानी में स्थिति तिहाड़ जेल इस वक्त सुर्खियों में है. कैदियों की आपस में मारपीट और गैंगवार को लेकर खबरें सामने आ रही हैं. ऐसे में तिहाड़ से जेल से खबर आ रही है कि चार कैदियों ने अपने सिर को पटककर फोड़ लिया, जबकि एक कैदी ने सुसाइड तक करने की कोशिश की, वहीं एक कैदी ने नुकीली वस्तु से दो कैदियों पर हमला कर दिया.

  • कबाड़ से पैसे कमाने के मामले में उत्तर रेलवे ने किया टॉप, 145 फीसदी की बढ़ोतरी

कबाड़ से पैसे कमाने के मामले में उत्तर रेलवे ने किया टॉप किया है. भारतीय रेलवे के इस ज़ोन ने स्‍क्रैप की रिकॉर्ड बिक्री से 227.71 करोड़ रुपये का राजस्‍व अर्जित किया है.

  • असोला भट्टी में बढ़ेंगी पर्यटन सुविधाएं, इलेक्ट्रिक कार मुहैया कराएगी दिल्ली सरकार

शनिवार को दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने असोला भट्टी वन्य जीव अभ्यारण्य में वन्य जीव संरक्षण सप्ताह की शुरूआत की. उन्होंने कहा कि मानव जीवन के लिए पर्यावरण संरक्षण जरूरी हैं. इस दौरान वन विभाग से कई अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.