ETV Bharat / city

असोला भट्टी में बढ़ेंगी पर्यटन सुविधाएं, इलेक्ट्रिक कार मुहैया कराएगी दिल्ली सरकार

author img

By

Published : Oct 3, 2021, 2:18 PM IST

शनिवार को दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने असोला भट्टी वन्य जीव अभ्यारण्य में वन्य जीव संरक्षण सप्ताह की शुरूआत की. उन्होंने कहा कि मानव जीवन के लिए पर्यावरण संरक्षण जरूरी हैं. इस दौरान वन विभाग से कई अधिकारी मौजूद रहे.

asola bhatti wildlife sanctuary
असोला भट्टी वन्य जीव अभ्यारण्य में साइकिल ट्रैक

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार (Arvind Kejriwal Government) में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने (Environment Minister Gopal Rai) शनिवार को असोला भट्टी वन्य जीव अभ्यारण्य (Asola Bhatti Wildlife Sanctuary) में वन्य जीव संरक्षण सप्ताह की शुरूआत की. इस दौरान पर्यावरण सुरक्षा पर जोर देते हुए कहा कि मानव जीवन के लिए पर्यावरण संरक्षण जरूरी है. वन्य जीव संरक्षण सप्ताह के दौरान कई कार्यक्रम होंगे.

मंत्री गोपाल राय ने बताया कि विंटर एक्शन प्लान बन गया है, जिसकी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को घोषणा करेंगे. दिल्ली में युद्धस्तर पर अभियान शुरू कर सभी प्रकार के प्रदूषण से मिलकर लड़ा जाएगा. उन्होंने बताया कि लोगों को वन्यजीव संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए कार्यक्रमों, प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा.

वन्यजीव संरक्षण सप्ताह की शुरुआत

गोपाल राय ने बताया कि जल्द ही नीली झील का सौंदर्यकरण करवाया जाएगा. यहां घूमने आनो वालों के लिए जल्द ही ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा यहां पर इलेक्ट्रिक व्हीकल और गाइड की सुविधा पर्यटकों को मिलेगी, ताकि पर्यटक अच्छे से क्षेत्र में घूम सकें. इस दौरान गोपाल राय ने साइकिल चालकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बता दें कि असोला भट्टी वन्य जीव अभ्यारण्य में साइकिल ट्रैक का निर्माण कराया गया है.

ये भी पढ़ें : प्रदूषण रोकने के लिये विंटर एक्शन प्लान की तैयारी शुरू, इन 10 बिंदुओं पर होगा फोकस

वहीं, तुगलकाबाद से विधायक सहीराम पहलवान सहित वन विभाग से कई अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान विधायक सहीराम पहलवान ने बताया कि दिल्ली सरकार लगातार पर्यावरण के संरक्षण के लिए कार्य कर रही है.

ये भी पढ़ें : पर्यावरण मंत्री ने की वन महोत्सव की शुरुआत, 11 जुलाई तक होगा पौधरोपण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.