ETV Bharat / city

तेलंगाना के बीजेपी और जन सेना पार्टी के नेता ने थामा आप का दामन

author img

By

Published : Mar 15, 2022, 8:09 PM IST

पंजाब में आम आदमी पार्टी को मिली प्रचंड जीत के बाद अलग-अलग राजनीतिक संगठनों के नेता और सामाजिक कार्यकर्ता आप का दामन थाम रहे हैं. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के तेलंगाना प्रभारी सोमनाथ भारती ने पूर्व विधायक रामा कोटिया चिन्नम (Rama Kotiya Chinnam joins Aam Aadmi Party) और जन सेना पार्टी के अतीली राजू का पार्टी में स्वागत किया.

तेलंगाना के बीजेपी और जन सेना पार्टी के नेता ने थामा आप का दामन
तेलंगाना के बीजेपी और जन सेना पार्टी के नेता ने थामा आप का दामन

नई दिल्लीः मालवीय नगर के विधायक और तेलंगाना प्रभारी सोमनाथ भारती ने बताया कि आंध्र प्रदेश बीजेपी के सदस्य रहे रामा कोटिया चिन्नम (Rama Kotiya Chinnam joins Aam Aadmi Party) आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं. इन्होंने भाजपा के टिकट पर 2019 में लोकसभा का चुनाव भी लड़ा है. वहीं वह तेदेपा पार्टी से नुजविड विधानसभा से विधायक भी रहे हैं. वे ट्रेड यूनियन एचएमडीए के 14 साल तक महासचिव भी रहे हैं. इसके अलावा पवन कल्याण की जन सेना पार्टी के अतीली राजू ने भी पार्टी का दामन थामा है.

सोमनाथ भारती (Malviya Nagar MLA Somnath Bharti) ने कहा कि आम आदमी पार्टी को पंजाब में मिली प्रचंड जीत के बाद हर ओर से नेता और सामाजिक कार्यकर्ता आप का दामन थामने के लिए संपर्क कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश भर में लोगों के दिल में एक बात बस गई है कि यदि कोई काम कर सकता है तो सिर्फ अरविंद केजरीवाल कर सकते हैं.

Rama Kotiya Chinnam joins Aam Aadmi Party
रामा कोटिया चिन्नम आम आदमी पार्टी में शामिल.

इसे भी पढ़ेंः पंजाब जीत से 'आप' का बढ़ा मनोबल, अब हर प्रदेश में लड़ेगी चुनाव

सोमनाथ भारती ने कहा कि एक तरफ धर्म और जाति का कार्ड करीब-करीब हर पार्टी खेल रही है. वहीं काम की राजनीति में दिल्ली मॉडल बनकर उभरा है, इसको पंजाब ने आगे बढ़ाया है. अब इसे देश के अन्य जगहाें पर भी पहुंचाया जाएगा.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.