ETV Bharat / city

सुब्रतो पार्क पुलिस ने एक बदमाश को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 28, 2022, 10:40 PM IST

दिल्ली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गश्त के दौरान एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. आगे की जांच की जा रही है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

नई दिल्ली: साउथ वेस्ट दिल्ली के दिल्ली कैंट थाने के सुब्रतो पार्क पुलिस चौकी के क्षेत्र में गश्त के दौरान चाकू लेकर घूम रहे एक बदमाश को गिरफ्तार किया है . उसके पास से एक मोबाईल भी बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान रवि के रूप में की गई है. आरोपी मूल रूप से दिल्ली के नारायणा का रहने वाला बताया जा रहा है. आरोपी के ऊपर पहले से ही आर्म्स एक्ट के तहत अपराधिक मामले दर्ज बताए जा रहे हैं.


साउथ वेस्ट दिल्ली के डीसीपी गौरव शर्मा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सड़क अपराध पर रोकथाम के लिए दिल्ली पुलिस की तरफ से लगातार ऑपरेशन सतर्क अभियान के तहत क्षेत्र में गश्त की जा रही है. ऐसे अपराधियों को चिन्हित किया जा रहा है क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों में शामिल है. दलीप सिंह ने दिल्ली कैंट एसएचओ विपिन कुमार के नेतृत्व में सुब्रतो पार्क पुलिस चौकी के इंचार्ज अशोक कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया, जिसमें एएसआई होशियार सिंह हेड कुलदीप कॉन्स्टेबल का कॉन्स्टेबल बाबूलाल को शामिल किया गया.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस ने क्षेत्र में घूम रहे अपराधियों के साथ-साथ संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में खुफिया जानकारी विकसित कर रहे थे कि बीट बुक के माध्यम से संदिग्ध व्यक्तियों का स्थापन करने का निर्णय लिया गया. सिविल कपड़ों में गश्त करेंगे जेल से जमानत से रिहा हुए. अपराधियों की सूची तैयार की गई एक अपराधी के बारे में पुलिस को जानकारी हासिल है. उसे काफी तलाशा गया लेकिन वह नहीं मिला आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने अंडरपास रिंग रोड के पास मोती बाग के पास जाल बिछाया और उसे गिरफ्तार कर लिया. तलाशी लेने पर उसके पास से बटनदार चाकू बरामद किया गया पूछताछ करने पर आरोपी की पहचान रवि के रूप में हुई. उसके पास से एक चोरी का मोबाइल फोन बरामद हुआ. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें:दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद बदमाश को किया गिरफ्तार

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.