ETV Bharat / city

दिल्ली के सरकारी स्कूल में जमीन पर बैठकर पढ़ रहे हैं छात्र, वीडियो वायरल

author img

By

Published : Sep 18, 2022, 3:43 PM IST

दिल्ली में केजरीवाल सरकार के दावों से इतर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सरकारी स्कूल के छात्र जमीन पर बैठकर पढ़ाई करते दिखाई दे रहे हैं. पढ़िए पूरी खबर.

जमीन पर बैठकर पढ़ते छात्र
जमीन पर बैठकर पढ़ते छात्र

नई दिल्ली: इन दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुजरात सहित अन्य राज्यों का दौरा कर रहे हैं, जहां आगामी विधानसभा चुनाव हैं. वह गुजरात दौरे पर लगातार दावा कर रहे हैं कि दिल्ली के शिक्षा मॉडल को गुजरात में भी लागू करेंगे. दिल्ली की तरह ही गुजरात में भी सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जाएगी, लेकिन दिल्ली के शिक्षा मॉडल को देखे तो पता चलता है कि करीब एक हजार से ज्यादा सरकारी स्कूल हैं. जिसमें से कुछ की ही सूरत बदली, बाकी स्कूल आज भी बदलाव के इंतजार में हैं.

दरअसल, दिल्ली के सरकारी स्कूल से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें छात्र स्कूल की खामियां गिना रहे हैं तो कहीं असामाजिक तत्व स्कूल में घुसकर शिक्षक पर हमला कर रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें स्टूडेंट्स जमीन पर बैठ कर पढ़ाई कर रहे हैं. बीते दिनों तो एक सरकारी स्कूल में जलभराव इतना ज्यादा हो गया कि स्कूल की छुट्टी करनी पड़ी. वहीं, कहीं-कहीं तो बच्चे क्लासरूम में नहीं बल्कि पोर्टा केबिन में पढ़ने को मजबूर हैं.

वायरल वीडियो

इसे भी पढ़ें: दिल्ली के सरकारी स्कूल में शिक्षक पर हमला, वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर 15 सेकेंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में स्कूली बच्चे जमीन पर बिछाई गई दरी पर बैठकर पढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसी दौरान किसी ने यह वीडियो बना ली. वीडियो में देखेंगे तो एक तरफ जमीन पर बच्चे बैठे हैं.

वहीं दूसरी तरफ सीढ़ियों पर बच्चे हैं. दक्षिणी दिल्ली के जोन 24 देवली, खानपुर स्थित सर्वोदय कन्या विद्यालय का यह वीडियो बताया जा रहा है. हालांकि, जब इस वायरल वीडियो के संबंध में स्कूल की प्रमुख पूर्णिमा कौशल को फोन किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.