ETV Bharat / city

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सख्ती, अब मास्क नहीं तो 500 रुपए का चालान

author img

By

Published : Apr 25, 2022, 11:38 AM IST

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार और डीडीएमए एक बार फिर इसे लेकर हरकत में आ गई है. नए वैरिएंट और चौथी लहर की आशंका में डीडीएमए ने फिलहाल मास्क लगाने को अनिवार्य कर दिया है

Strictness amid rising cases of corona in Delhi now if not mask then Rs 500 challan
Strictness amid rising cases of corona in Delhi now if not mask then Rs 500 challan

नई दिल्ली : दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार और डीडीएमए एक बार फिर इसे लेकर हरकत में आ गई है. नए वैरिएंट और चौथी लहर की आशंका में डीडीएमए ने फिलहाल मास्क लगाने को अनिवार्य कर दिया है. जो लोग बिना मास्क के पाए जा रहे हैं, उनका 500 रुपए का चालान किया जा रहा है. जिससे अगली बार वो मास्क को लेकर लापरवाही न करें.



इसे लेकर जब ईटीवी भारत की टीम ने लोगों से उनकी प्रतिक्रिया जानने की कोशिश की तो ज्यादातर लोगों ने डीडीएमए की इस गाइडलाइन और चालान के फैसले का समर्थन किया. लोगों ने बताया कि ये गाइडलाइन जनता की सुरक्षा के लिए जारी की गई हैं. इसलिए वो इसका समर्थन करते हैं. दिल्ली में एक बार फिर से बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए ये बहुत जरूरी है कि लोग डीडीएमए की गाइडलाइन का पालन करें.

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सख्ती, अब मास्क नहीं तो 500 रुपए का चालान



वैसे भी मास्क से उनकी दोहरी सुरक्षा होगी. एक तो वो कोरोना वायरस के संक्रमण से बच पाएंगे, दूसरी तरफ ये मास्क दिल्ली के प्रदूषण के कारण हवा में फैले धूल-कण और डस्टी एयर को भी सांस के जरिए हमारे फेफड़े तक पहुंचने से रोकेगा.

इसे भी पढ़ें: श्रीनिवासपुरी में मंदिर तोड़ने के लिए एमसीडी ने दिया नोटिस, बचाने काे आगे आई 'आप'
चालान लोगों को सजग बनाने के लिए किया जा रहा है. अगर लोग मास्क पहनेंगे तो उनका चालान नहीं होगा. यही चालान 10-20 या 50 रुपए हुए तो शायद इसे लेकर लापरवाह ही बने रहेंगे. इसलिए डीडीएमए का ये कदम लोकहित में सही है. लोगों को इसका पालन करना चाहिए. जिससे वो कोरोना वायरस के साथ चालान से भी बच सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.