ETV Bharat / city

स्पोर्ट्स बाइक से स्नेचिंग की वारदात करने वाले गैंग का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 17, 2022, 3:19 PM IST

Sports bike snatching gang busted three accused arrested
Sports bike snatching gang busted three accused arrested

स्पोर्ट्स बाइक से स्नेचिंग की वारदात करने वाले गैंग का शाहदरा पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. गीता कॉलोनी थाने की पुलिस टीम ने इस गैंग में शामिल 3 बदमाशों को गिरफ्तार करके स्पोर्ट्स बाइक बरामद किया है.

नई दिल्ली : स्पोर्ट्स बाइक से स्नेचिंग की वारदात करने वाले गैंग का शाहदरा पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. गीता कॉलोनी थाने की पुलिस टीम ने इस गैंग में शामिल 3 बदमाशों को गिरफ्तार करके स्पोर्ट्स बाइक बरामद किया है. डीसीपी आर साथिया सुंदरम ने बताया कि सुलेमान नगर निवासी रितेश, निहाल विहार का राहुल और रवि स्पोर्ट्स बाइक से लूटपाट की वारदात को अंजाम देते थे.

डीसीपी ने बताया कि 57 साल की महिला शिकायतकर्ता ने बताया कि वह अपने स्कूल जा रही थी. गीता कॉलोनी में ड्यूक मोटर साइकिल पर सवार दो लड़के उसकी सोने की चेन छीनकर भाग गए. पुलिस ने शिकायत दर्ज करके पड़ताल शुरू की. एसआई अवधेश कुमार, एसआई राजेश, एसआई बृज मोहन, एचसी विकास कुमार, सीटी सचिन, सीटी हिमांशु और डब्ल्यू/सीटी निराशा की एक समर्पित टीम का गठन इनएसपी संजय भट्ट, एसएचओ/गीता कॉलोनी की देखरेख में किया गया.

स्पोर्ट्स बाइक से स्नेचिंग की वारदात करने वाले गैंग का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार



टीम ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर अपराधियों के बाहर निकलने का रास्ता तैयार किया. सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण करने के बाद मोटर साइकिल नंबर को डीएल 6 एस बीए -8546 केटीएम ड्यूक नारंगी रंग के रूप में पहचान हुई. जो पीएस केशव पुरम, उत्तर पश्चिम जिला, दिल्ली से चोरी की गई थी.


फुटेज की जांच में केटीएम ड्यूक बाइक को लक्ष्मी पार्क, निहाल विहार के पास दिल्ली के पीएस निहाल विहार के क्षेत्र में खोजा गया. पूछताछ करने पर पता चला है कि एक लड़के ने दो दिन पहले निहाल विहार में बिना किसी आईडी के कमरा लिया था. लैंड लॉर्ड से वेरिफिकेशन करने पर पता चला कि संदिग्ध ने कमरा किराए पर लेते समय कोई आईडी नहीं दी थी. इसके अलावा टीम ने उनके घर के आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की तलाशी ली. जिससे पता चला कि आरोपी ने किराए पर कमरा लेते समय मोटर साइकिल नंबर डीएल 4एसए -1754 का इस्तेमाल किया था.

इसे भी पढ़ेंः प्राइवेट नौकरियों में आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, हाईकोर्ट का फैसला निरस्त
बाइक सुमित के नाम पर पंजीकृत पाई गई. जिसने टीम को सूचित किया कि उसकी मोटर साइकिल उसके दोस्त राहुल व छज्जा द्वारा ली गई थी. सुमित की मदद से राहुल व छज्जा को पकड़ा गया. पूछताच में पता चला कि दीपक स्नेचिंग और चोरी के 23 मामलों में शामिल रहा है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.