ETV Bharat / city

दिल्ली में तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार को कुचला, एक की मौत

author img

By

Published : Aug 8, 2022, 11:05 AM IST

दिल्ली में दोस्त के साथ घूमने निकले साइकिल सवार को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया. इसमें एक आदमी की मौत हो गई. जबकि, साइकिल पर बैठा दूसरा शख्स घायल हो गया.

कापसहेड़ा थाना
कापसहेड़ा थाना

नई दिल्लीः दिल्ली में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला. एक तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार को कुचल (Speeding truck crushed cyclist) दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, साइकिल पर बैठा दूसरा शख्स घायल हो गया. मृतक की पहचान संजय के रूप में हुई है. घायल का नाम कप्तान है. घटना दक्षिण पश्चिम दिल्ली (South West Delhi) के कापसहेड़ा थाना इलाके की है.

पुलिस के अनुसार, घटना शनिवार की है जब दोपहर में संजय अपनी साइकिल से साथी कप्तान के साथ समालखा रेड लाइट से द्वारका की तरफ जा रहे थे. इस दौरान जब वो पुष्पांजलि के सामने से गुजर रहे थे, तभी पीछी से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. इसमें संजय की मौके पर ही मौत ही गई, जबकि कप्तान घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर भागने लगा, लेकिन द्वारका एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य में जुटे लोगों ने पीछा कर उसे दबोच लिया. इस दौरान हादसे की सूचना पर कापसहेड़ा थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, जहां लोगों ने आरोपी ड्राइवर को पुलिस के हवाले कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.