पुलिस की गिरफ्त में हत्या में शामिल दो बदमाश, पिस्तौल और दस कारतूस बरामद

author img

By

Published : Sep 3, 2021, 9:13 PM IST

delhi crime news

दिल्ली की साउथ रोहिणी पुलिस ने हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार 8 अगस्त को दिल्ली के नाहरपुर में कार में बैठे नीरज नाम के युवक की हत्या कर दी थी. मामला पैसों के लेनदेन का था.

नई दिल्ली : साउथ रोहिणी थाना पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी नाहरपुर में हुई युवक की हत्या में शामिल थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से पिस्टल समेत 10 कारतूस भी बरामद किए हैं. दोनों आरोपियों दर्जनों मामले दर्ज हैं और पुलिस ने इन पर ईनाम घोषित कर रखा था.

आरोपियों की पहचान रिदम उर्फ रोमी और नवीन उर्फ मोनू के तौर पर हुई है. दरअसल 8 अगस्त को दिल्ली के नाहरपुर गांव में अज्ञात बदमाशों ने कार में बैठे नीरज नाम के युवक की गोली मार हत्या कर दी थी. मृतक हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला था जो दिल्ली के रोहिणी में लंबे समय से रह रहा था.

ये भी पढ़ें- पुलिस सोसायटी में चोरी, CCTV कैमरे में कैद हुआ चोर

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए DCP प्रणव तायल ने रोहिणी ACP विपिन कुमार के सुपरविजन में साउथ रोहिणी के SHO संजय कुमार के नेतृत्व में SI वीरेंद्र सिंधु, हेड कांस्टेबल प्रदीप, कांस्टेबल बलजीत और आशीष की एक टीम गठित की थी. टीम ने मामले में जांच करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले और टेक्निकल सर्विलांस के साथ-साथ लोकल इनपुट की मदद से आरोपियों तक पहुंचने में सफल हुई.

ये भी पढ़ें- बेखौफ बदमाशों ने घर में घुसकर की बुजुर्ग की हत्या, इलाके में मचा हड़कंप

पुलिस के अनुसार मृतक नीरज को आरोपी नवीन से 7 लाख चाहिए थे. जिसमें से नवीन ने 5 लाख रुपए नीरज को दे दिए थे. बाकी की रकम के लिए नीरज आए दिन उसको धमकाता और गालियां देता था. इस बेइज्जती का बदला लेने के लिए उसने अपने दोस्त रोमी के साथ मिलकर नवीन की हत्या कर दी. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.