ETV Bharat / city

घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया साउथ एमसीडी का अधिकारी, ऐसे हुई गिरफ्तारी

author img

By

Published : Aug 13, 2021, 2:22 AM IST

Updated : Aug 13, 2021, 4:10 AM IST

घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया साउथ एमसीडी का अधिकारी
घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया साउथ एमसीडी का अधिकारी

साउथ एमसीडी के शिक्षा विभाग में कार्यरत एक एडिशनल डायरेक्टर को ₹2 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है. सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन यानी सीबीआई ने मामला दर्ज कर अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है.

नई दिल्ली: साउथ एमसीडी के शिक्षा विभाग में कार्यरत एक एडिशनल डायरेक्टर को ₹2 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है. सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन यानी सीबीआई ने मामला दर्ज कर अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी अधिकारी के घर और दफ्तर में अभी सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक, सीबीआई को शिकायत मिली थी कि उक्त अधिकारी ने एक व्यक्ति से उसे कोर्ट विजिलेंस और अन्य शिकायतों से मुक्त करने के लिए ₹20 लाख की डिमांड की थी. शिकायतकर्ता से मिली जानकारी के आधार पर सीबीआई ने एक जाल बिछाया और आरोपी सुरेंद्र कुमार भांडुरिया को रंगे हाथों पकड़ लिया. ₹2 लाख की घूस कुल राशि की पहली इंस्टॉलमेंट थी.
आरोपी अधिकारी को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जा सकता है. सबूतों और गवाहों के आधार पर आगे की कार्यवाही होगी.

इसे भी पढ़ें:South MCD की बैठक में तय होगी मोबाइल टावर पॉलिसी की दिशा

इसे भी पढे़ं: दिल्ली में वाटर कंजर्वेशन: बनकर तैयार है साउथ एमसीडी का पहला जल शक्ति पार्क

Last Updated :Aug 13, 2021, 4:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.