ETV Bharat / city

भाजपा शासित नॉर्थ एमसीडी नियमों में हेरफेर कर कम दाम पर बेची जमीन

author img

By

Published : Aug 26, 2021, 9:03 PM IST

नॉर्थ एमसीडी में नॉवेल्टी सिनेमा की ऐतिहासिक जमीन को लीज पर देने का विवाद अभी थमा भी नहीं था कि कर्मपुरा D3 ब्लॉक की कॉमर्शियल जमीन को लीज पर देने का नॉर्थ एमसीडी में शासित भाजपा की सरकार का नया कारनामा सामने आया है. इस पूरी जमीन को तय कीमत से कम दामों पर निगम ने नियमों में हेरफेर करके लीज पर दे दिया है, जिसके बाद विपक्ष के द्वारा कई सवाल उठाए जा रहे हैं.

Sold land at low price by manipulating BJP ruled North MCD
भाजपा शासित नॉर्थ एमसीडी नियमों में हेरफेर कर कम दाम पर बेची जमीन

नई दिल्ली : दिल्ली की सबसे बड़ी सिविक एजेंसी नॉर्थ एमसीडी के अंदर सत्ता में शासित भाजपा के ऊपर लगातार विपक्ष के द्वारा गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं. विपक्ष का कहना है कि निगम लगातार अपने अंतर्गत आने वाली जमीन को कम कीमतों पर बेचकर न सिर्फ अपने हितैषियों को फायदा पहुंचा रही है बल्कि अपनी जेबें भर रही है. नॉवेल्टी सिनेमा की ऐतिहासिक जमीन को इसी कड़ी में भाजपा ने कौड़ियों के दाम पर बेचकर अपनी जेब भरने का काम किया है.

इस बीच अब नॉर्थ एमसीडी में शासित भाजपा की सरकार का एक और नया कारनामा सामने आ रहा है. नॉर्थ एमसीडी में शासित भाजपा की सरकार ने कर्मपुरा D3 की कॉमर्शियल जमीन की न्यूनतम राशि को घटाकर बाद में तय की गई न्यूनतम राशि ₹10,000 बढ़ाकर करोड़ों रुपये की व्यावसायिक संपत्ति को लीज पर दे दिया है. आमतौर पर टेंडर के दौरान प्रक्रिया में केवल एक बिड पर उसे निरस्त कर दिया जाता है. लेकिन इस मामले में ऐसा नहीं किया गया है और मामले की पूरी तरीके से अनदेखी की गई है. कर्मपुरा D3 ब्लॉक की व्यावसायिक संपत्ति को खरीदने के लिए आई एक ही बिड पर प्लॉट को लीज पर दे दिया गया, जो बेहद हैरान कर देने वाला है.

कर्मपुरा D3 ब्लॉक की कमर्शियल जमीन को लीज पर
पूरा मामला नॉर्थ एमसीडी के अंतर्गत आने वाली कर्मपुरा में स्थित संपत्ति संख्या डी-3 का है. यहां कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स का निर्माण होना है. प्राइम लोकेशन पर स्थित 48 फुट बाय 48 फुट का यह प्लॉट कुल 214.04 वर्ग मीटर का है. इसे लीज पर देने के लिए 2015 में प्रस्ताव लाया गया था. उस समय इस प्लॉट की न्यूनतम कीमत 7.7 करोड़ रुपये आंकी गई थी, लेकिन तब यह कुछ कारणों के चलते इस जमीन को लीज पर देने की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी थी. इसके बाद अब इस पूरी जमीन को लीज पर दिया गया है.सामान्य तौर पर हर साल संपत्तियां खासतौर पर भूमि की कीमत बढ़ती है, लेकिन इस पूरे मामले में ऐसा नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि इस पूरी संपत्ति को लीज पर देने को लेकर नॉर्थ एमसीडी के द्वारा लगातार पिछले कुछ महीनों से प्रयास किया जा रहा था, लेकिन हैरानी की बात यह है कि पूर्व में निर्धारित की गई 7.7 करोड़ रुपये की कीमत जो इस जमीन की थी उसे घटाकर इस पूरी जमीन को वर्तमान में 6 करोड़ 36 लाख 50 हज़ार रुपये में दे दिया गया है.
Sold land at low price by manipulating BJP ruled North MCD
कर्मपुरा D3 ब्लॉक की कॉमर्शियल जमीन

ये भी पढ़ें : दिल्ली में बदलेगा गांव का नाम, मोहम्मदपुर बनेगा माधवपुरम

मामला इतने पर ही नहीं रुका, दिखावे के लिए इस भूमि को बेचने के लिए हिंदी-अंग्रेजी उर्दू के कुछ अखबारों में विज्ञापन दिया गया था, लेकिन वह केवल औपचारिकता ही रही. क्योंकि इन छोटे-छोटे विज्ञापनों पर किसी की नजर नहीं पड़ी और पूरी जमीन के लिए महज एक ही व्यक्ति ने बोली लगाई. आमतौर पर जब निगम अपनी किसी भी संपत्ति को लीज पर देने के लिए विज्ञापन अखबारों में जारी करती है, तो उसके मद्देनजर प्रेस रिलीज भी जारी की जाती है. लेकिन इस पूरे मामले में प्रेस रिलीज भी जारी नहीं की गई थी.

ये भी पढ़ें : ये मार्केट थी दिल्ली की पहली प्लास्टिक फ्री मार्केट, जानें आज क्या है स्थिति

कर्मपुरा D3 कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स की खास बात यह है कि यह 214 वर्ग मीटर के प्लॉट की न्यूनतम राशि निगम के द्वारा 6 करोड़ 36 लाख 30 हज़ार रखी गई थी. लेकिन इसके लिए आरएस बिल्डर्स एंड प्रमोटर्स ने 6 करोड़ 36 लाख 50 हज़ार की बोली लगाई और निगम के सत्ताधारी नेताओं और निगम के आला अधिकारियों ने इस एकमात्र बोली लगाने वाले व्यक्ति को यह प्लॉट देने का फैसला कर दिया. यह प्रस्ताव निगम की स्थाई समिति में 27 जुलाई 2021 को लिया गया था. जिसे हंगामे के बीच बिना चर्चा के पारित कर दिया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.