ETV Bharat / city

बुराड़ी: राशन बांटने के साथ इलाके का सैनिटाइजेशन भी कर रहे समाजसेवी

author img

By

Published : Apr 29, 2020, 4:09 PM IST

लॉकडाउन के दौरान लोगों को सहायता प्रदान करने के साथ साथ अब राजधानी में समाजसेवियों ने सैनिटाइजेशन का कार्य भी शुरू कर दिया है. इसके चलते आज बुराड़ी की हरिजन बस्ती को सैनिटाइज किया गया.

Social workers doing sanitation in Harijan Basti at Burari in delhi
बुराड़ी में सैनिटाइजेशन कर रहे समाजसेवी

नई दिल्ली: राजधानी के बुराड़ी इलाके में समाजसेवी नरेंद्र त्यागी द्वारा सैनिटाइजेशन का काम शुरू किया गया है. यहां हर रोज अलग-अलग कालोनियों में सैनिटाइजेशन किया जा रहा है. समाजसेवी नरेंद्र त्यागी, असित कुमार और आशीष त्यागी एक साथ मिलकर बुराड़ी इलाके की सभी जगहों पर सैनिटेशन कर रहे हैं ताकि बुराड़ी के सभी लोगों को सुरक्षित और स्वस्थ रखा जा सके.

बुराड़ी में सैनिटाइजेशन कर रहे समाजसेवी

बता दें कि दिल्ली के बुराड़ी इलाके में कोरोना वायरस ने दस्तक देनी शुरू कर दी है. यहां पर 7 से 8 कोरोना वायरस से संक्रमित लोग मिल चुके हैं. इसी वजह से समाजसेवियों ने सैनिटाइजेशन का काम शुरू कर दिया. आज बुराड़ी की हरिजन बस्ती में सैनिटाइजेशन का काम किया गया. बता दें कि यहां करीब दस लाख लोग रहते हैं.

जरूरी है सैनिटाइजेशन

सैनिटाइजेशन के जरिए कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से काफी हद तक रोका जा सकता है. यही वजह है कि अब समाजसेवी लोगों को खाना देकर मदद करने के साथ-साथ सैनिटाइजेशन करने में भी जुट गए हैं. ताकि कोरोना जैसी बढ़ती बीमारी को रोका जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.