ETV Bharat / city

दिल्ली में हर घंटे हो रही एक झपटमारी, लूट में भी बढ़ोतरी दर्ज

author img

By

Published : Apr 26, 2022, 9:27 PM IST

दिल्ली में हर घंटे हो रही एक झपटमारी
दिल्ली में हर घंटे हो रही एक झपटमारी

राजधानी में 24 मार्च से 20 अप्रैल के बीच कुल 752 झपटमारी की वारदातों को अंजाम दिया गया है. वहीं वर्ष 2021 में इस अवधि के दौरान झपटमारी की 597 वारदातें हुई थी. पुलिस से मिले आंकड़ों के अनुसार बीते 20 अप्रैल तक जहां झपटमारी की 3,063 वारदातें दिल्ली में इस वर्ष हुई हैं तो वहीं वर्ष 2021 में इस अवधि के द्वारा 2,899 जो झपटमारी की वारदातें हुई थी.

नई दिल्ली : राजधानी में होने वाली झपटमारी की वारदातों ने दिल्ली पुलिस की नींद उड़ा रखी है. बीते वर्ष के मुकाबले एक बार फिर झपटमारी और लूट की वारदातों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बीते 1 महीने में ही 752 झपटमारी की वारदातें दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में अंजाम दी गई है. आंकड़ों की माने तो दिल्ली में हर घंटे एक झपटमारी को बदमाश अंजाम दे रहे हैं. पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने सभी जिला डीसीपी को झपटमारी रोकने के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.


जानकारी के अनुसार, राजधानी में 24 मार्च से 20 अप्रैल के बीच कुल 752 झपटमारी की वारदातों को अंजाम दिया गया है. वहीं वर्ष 2021 में इस अवधि के दौरान झपटमारी की 597 वारदातें हुई थी. पुलिस से मिले आंकड़ों के अनुसार बीते 20 अप्रैल तक जहां झपटमारी की 3,063 वारदातें दिल्ली में इस वर्ष हुई हैं तो वहीं वर्ष 2021 में इस अवधि के द्वारा 2,899 जो झपटमारी की वारदातें हुई थी. लूट की वारदातों में भी इस वर्ष बढ़ोतरी देखने को मिली है. बीते वर्ष जहां 735 लूट की वारदातें 20 अप्रैल तक हुई थी तो वहीं इस अवधि के दौरान 2022 में 890 लूट की वारदातों को अंजाम दिया गया है. वर्ष 2021 में जहां सेंधमारी और घर में चोरी की 1578 वारदातें हुई थी तो वहीं इस वर्ष 4,749 वारदात को अंजाम दिया जा चुका है.

दिल्ली में 24 मार्च से 20 अप्रैल के बीच कुल 752 झपटमारी की वारदातों को अंजाम दिया गया है.
दिल्ली में 24 मार्च से 20 अप्रैल के बीच कुल 752 झपटमारी की वारदातों को अंजाम दिया गया है.
झपटमारी एवं लूट की वारदातों को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा एक्शन भी लिया जा रहा है. बीते 4 महीनों में झपटमारी के मामले में 1,746 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से 60 फीसदी से ज्यादा फर्स्ट टाइमर हैं. पुलिस के लिए फर्स्ट टाइमर लगातार बड़ा सिरदर्द बनते जा रहे हैं. पुलिस के अनुसार नये अपराधी को पकड़ना उनके लिए ज्यादा चुनौतीपूर्ण बना हुआ है. इस बार झटपट मारी के मामले में कुल 1746 आरोपी पकड़े गए हैं जिनमें से 1234 पहली बार अपराध में शामिल थे. वहीं 509 आरोपी ऐसे हैं जिनके पुराने आपराधिक इतिहास मिले हैं. लूट की वारदातों में भी पुलिस द्वारा 1526 आरोपियों को पकड़ा गया है जिनमें से 1032 ने पहली बार अपराध को अंजाम दिया था. वहीं 494 ऐसे बदमाश हैं जो पहले भी आपराधिक वारदातों में लिप्त रहे हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस वर्ष दिल्ली पुलिस द्वारा लगभग 52 फीसदी झपटमारी की वारदातों को सुलझाया गया है. लेकिन इनमें 17 फ़ीसदी ही बरामदगी हो सकी है. लूट के 91 फ़ीसदी मामलों को सुलझाया गया है, जिसमें 53 फीसदी बरामदगी हुई है. पुलिस कमिश्नर ने झपटमारी एवं लूट की वारदातों को रोकने के लिए सभी जिला डीसीपी को प्लान बनाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपराध में फर्स्ट टाइमर की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए भी अलर्ट रहने को कहा है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.