ETV Bharat / city

स्मृति ईरानी बोलीं- मुनाफे के एवज में मौत बांट रही दिल्ली सरकार

author img

By

Published : Feb 4, 2022, 8:27 PM IST

delhi update news
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की चिंता नहीं है. दिल्ली सरकार लोगों को शराब के ठेके की सुविधा उपलब्ध कराकर नशे में झोंक रही है.अब समय आ गया है कि दिल्ली की जनता को यह संकल्प ले कि वह अपना विरोध जताएगी. चाहे वह ऑनलाइन के जरिए जताया जाए या फिर दिल्ली सरकार के दफ्तरों में जाकर जताया जाए.

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार (delhi government) की तरफ से लाई गई नई आबकारी नीति (new excise policy in delhi) के विरोध में आज दिल्ली बीजेपी ने बड़े स्तर पर वर्चुअल रैली आयोजित की. इस रैली में लगभग एक करोड़ लोगों को जोड़ा गया. वर्चुअल रैली का नेतृत्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (union minister smriti irani) ने किया. स्मृति ईरानी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (delhi cm arvind kejriwal) दिल्ली में मुनाफे के एवज में मौत बांट रहे हैं. दिल्ली में शराब की वजह से महिलाओं को पीटा जाएगा, उनके साथ बुरा व्यवहार किया जाएगा उन्हें अपमानित किया जाएगा उसके लिए सीधे तौर पर केजरीवाल जिम्मेदार होंगे.

स्मृति ईरानी ने कहा कि शराब के ठेकों का कॉन्ट्रैक्ट दिए जाने का कमीशन 2% से लेकर 12% तक बढ़ा दी गई है. यह जो पैसा आ रहा है क्या यह दिल्ली के विकास में लगाया जाएगा या फिर अरविंद केजरीवाल की जेब में जाएगा. पंजाब में जाकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नशा मुक्ति की बात करते हैं. लेकिन दिल्ली की जनता को नशे में झोंक रही है. दिल्ली की जनता ने पंजाब के लोगों को बताया कि आज केजरीवाल ने दिल्ली का क्या हाल किया है. अरविंद केजरीवाल के द्वारा न तो दिल्ली में आयुष्मान योजना को भलीभांति तरीके से लागू किया गया है और न ही लोगों के लिए बनाए गए 20 हजार घरों का अभी तक आवंटन किया गया है.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

स्मृति ईरानी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में जगह-जगह शराब के ठेके खोलकर सभी धर्मों की सीमाओं को तोड़ने का काम किया है. आज दिल्ली के अंदर स्कूल-कॉलेज हो या मंदिर हो या फिर गुरुद्वारे के पास शराब के ठेके खोले जा रहे हैं. दिल्ली में ड्राइ डे की संख्या पहले 21 होती थी इसे घटाकर अब तीन कर दिया गया है. मुख्यमंत्री क्या चाहते हैं कि अब लोग त्यौहार के दिन अपने घर में शराब की नदियां बहाए.

ये भी पढ़ें : बीजेपी मंदिर बना रही, केजरीवाल सरकार शराब की दुकानें खोल रही: स्मृति ईरानी

स्मृति ईरानी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने शराब की नई आबकारी नीति के तहत बड़ी संख्या में शराब के ठेके खोले हैं. पिंक ठेके खोलने का भी काम किया है. महिलाओं को शराब खरीदने पर 30% तक अतिरिक्त डिस्काउंट देने के साथ एक नई योजना भी लेकर आए हैं. इस पूरी स्कीम के तहत अब दिल्ली सरकार बताएगी कि शराब कैसे पी जाती है, जो अपने आप में स्तब्ध करने वाला है. आखिर एक सरकार ऐसे कैसे बोल सकती है. गली मोहल्ले में खुल चुकी शराब की दुकानों के आगे से जब महिलाएं अपने आत्म सम्मान को बचाते हुए निकलेगी तो उनके आत्मसम्मान की रक्षा कौन करेगा. महिलाओं की रक्षा कौन करेगा. महिलाओं के साथ जो दुर्व्यवहार और बदतमीजी होगी उसके लिए जिम्मेदार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.