ETV Bharat / city

दिल्ली में मंकीपॉक्स का छठा मामला, पीड़ित LNJP अस्पताल में भर्ती

author img

By

Published : Sep 4, 2022, 9:26 AM IST

Updated : Sep 4, 2022, 10:15 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

दिल्ली में मंकीपॉक्स के छठे मरीज की पुष्टि हो गई है. पीड़ित अफ्रीकन मूल की 22 वर्षीय महिला है. वह पिछले दिनों विदेश से यहां आई थी और द्वारका में रह रही थी. उसे एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. Sixth case of monkeypox in Delhi

नई दिल्ली. दिल्ली में मंकीपॉक्स के छठे मरीज की पुष्टि हुई है. यह मरीज शुक्रवार को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती हुई थी. पीड़ित 22 वर्षीय युवती अफ्रीकन मूल की है. युवती से लिये गए नमूने की जांच की पुष्टि होने के बाद उसे आइसोलेट वार्ड में रखा गया है. अफ्रीकन मूल की यह युवती पिछले दिनों विदेश से आई थी और द्वारका में रह रही थी. इसका इलाज एलएनजेपी हॉस्पिटल में चल रहा है. इससे पहले भी एक अफ्रीकन महिला और नाइजीरिया मूल के 35 साल के शख्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.Sixth case of monkeypox in Delhi

मंकीपॉक्स मरीजों के ईलाज के लिए लोकनायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में अलग से वार्ड बनाया गया है. यहां अभी तक संक्रमित पांच मरीजों को छुट्टी मिल गयी है. अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि संक्रमित युवती पर निगरानी रखी गयी है. उसके लिए भी डॉक्टरों की टीम लगी हुई थी.

दिल्ली में मंकीपॉक्स का पहला मामला 24 जुलाई को सामने आया था. इससे एक दिन पहले ही विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा मंकीपॉक्स ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया था. केंद्र सरकार ने भारत में फैले वायरस की जांच के लिए कई दिशा-निर्देश जारी किए थे, जिसमें देश के एंट्री पाइंटस् पर सतर्कता बरतने की बात भी कही गई थी.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में मंकीपॉक्स का पांचवां मरीज मिला, एलएनजेपी अस्पताल में चल रहा इलाज

मंकीपॉक्स से कैसे रहे सावधान

- संक्रमित व्यक्ति के साथ त्वचा से त्वचा के निकट संपर्क से बचें
- संक्रमित व्यक्ति के दाने या पपड़ी को न छुएं
- संक्रमित व्यक्ति की देखभाल करते समय दस्ताने और मास्क पहनें
- गंदे कपड़ों को वॉशिंग मशीन में डिटर्जेंट से धोया जा सकता है
- बर्तन, कपड़े, बिस्तर आदि शेयर न करें

Last Updated :Sep 4, 2022, 10:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.