ETV Bharat / city

लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले छह आरोपी गिरफ्तार, ऐसे मिली सफलता

author img

By

Published : Oct 3, 2021, 6:41 PM IST

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

दिल्ली के रोहिणी जिले की अमन विहार थाना पुलिस ने स्पेशल स्टाफ की टीम के साथ मिलकर बड़ी कामयाबी हासिल की है. टीम ने दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में झपटमारी और लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से एक बटनदार चाकू, एक देसी पिस्तौल और एक स्कूटी बरामद की है.

नई दिल्ली : दिल्ली की अमन विहार थाना पुलिस और रोहिणी जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए लूट की वारदात में शामिल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन सभी आरोपियों ने हाल ही में रमा विहार में एक टाइल्स कारोबारी से लूटपाट की थी.

रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त के अनुसार, बीते दिनों रमा विहार के एक शख्स ने अमन विहार थाना में अपने साथ हुई लूट की शिकायत दर्ज कराई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए स्पेशल स्टाफ और अमन विहार थाना से एक ज्वाइंट टीम बनाई गई. टीम ने मामले की तफ्तीश शुरू करते हुए वारदात की जगह के आसपास लगे 100 से ज्यादा CCTV फुटेज खंगाले.

इस दौरान जानकारी जुटाते हुए टीम को पता चला कि वारदात में करीब छह लोग शामिल हैं. सभी लोगों ने दो अलग-अलग ग्रुप बनाकर वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने CCTV की गहनता से जांच की तो एक शख्स की पहचान आकाश उर्फ छोटू के रूप में हुई. अमन विहार थाना पुलिस टीम ने आरोपी की जानकारी जुटाई और सूचना के आधार पर रोहिणी सेक्टर 20 से आकाश को गिरफ्तार कर लिया.

इसी बीच स्पेशल स्टाफ की टीम ने भी सूचना के आधार पर जाल बिछाकर तीन और बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. तीनों आरोपी की पहचान सोनू, अमित उर्फ हेमराज और राहुल के रूप में हुई है.

इसे भी पढ़ें: उत्तरी पश्चिमी जिले के बीते सप्ताह की क्राइम रिपोर्ट, वारदात से लेकर पुलिस के एक्शन तक

इसे भी पढ़ें: लूट के मामले में पांच बदमाश गिरफ्तार, 4 पिस्टल और कारतूस बरामद

पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर अमन विहार थाना पुलिस ने दो और बदमाश रोहित उर्फ हलवान और अमन उर्फ चुनु को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान आरोपी सोनू ने खुलासा किया कि वह पीड़ित प्रवीण मित्तल की शॉप पर हेल्पर का काम करता था.

इस दौरान सोनू ने अपने Cousin से डिस्कस किया कि उसके मालिक ने रमा विहार में एक गोदाम खोला है और उसके पास तकरीबन छह से सात लाख रुपये रहते हैं. अमित ने ये बात बाकी लोगों से डिस्कस की और लूट की योजना बनाई. फिलहाल, सभी आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में हैं. पुलिस ने इनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई करनी शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.