ETV Bharat / city

शिव विहार में सड़क की हालत खराब, स्थानीय परेशान

author img

By

Published : Dec 26, 2020, 10:34 AM IST

मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र के शिव विहार में 33 फुटा रोड के हालात खराब है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत के बावजूद भी पार्षद द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया.

situation of road is worse in Shiv Vihar of Mustafabad
शिव विहार में सड़क की हालत खराब, स्थानीय परेशान

नई दिल्ली : मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र के शिव विहार में 33 फुटा रोड के हालात बदतर हैं. यहां नालियों में कूड़ा भरा होने के चलते सड़क पर पानी जमा होता रहता है. जिसकी वजह से लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लोगों का कहना है की सड़क की ऐसी हालत आधे किलोमीटर तक बनी हुई है जिसके चलते उन्हे काफी लंबे रास्ते से आना पड़ता है.

शिव विहार में शिव विहार से स्थानीय परेशान

स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते कई सालों से सड़क के हालात खराब है. वहीं यहां नालों में कूड़ा हमेशा भरा रहता जिसके चलते गंदा पानी सड़क पर भर जाता है और वो लोगों के घरों में भी चला जाता है. साथ ही स्थानीय ने बताया कि इस कीचड़ में आए दिन बच्चे और बुजुर्ग तक गिर जाते है. यहां लोगों की शिकायत है कि पार्षद से कई बार शिकायत की गई है लेकिन कोई मजबूत काम पार्षद द्वारा नहीं करवाया गया.

ये भी पढ़े: शिव विहारः जलभराव और गंदगी के कारण लोगों में बीमारियों का खतरा

ऐसे में स्थानीय लोगों ने स्वच्छ भारत अभियान पर भी कई सवाल उठाए हैं. स्थानीय महिला ने बताया कि पानी की सम्सया होने के चलते यहां मच्छर भी बहुत है. जिसके चलते बीमारियों का खतरा बना रहता है. वहीं लोगों की यही गुहार है कि इस सड़क को जल्द से जल्द ठीक कराया जाए..ताकि स्थानीय लोगों को किसी तरह की परेशानियों का सामना ना करना पड़े

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.