ETV Bharat / city

एक जून से दिल्ली सचिवालय में सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगेगा बैन

author img

By

Published : May 25, 2022, 8:35 PM IST

Updated : May 25, 2022, 8:49 PM IST

दिल्ली सचिवालय में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय की अध्यक्षता में सिंगल यूज प्लास्टिक के अन्य विकल्पों पर काम करने वाले नए स्टार्टअप और सेल्फ हेल्प ग्रुप और संबंधित अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक की गई. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि केजरीवाल सरकार दिल्ली को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त शहर बनाएगी.

delhi update news
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय

नई दिल्ली : दिल्ली सचिवालय में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय की अध्यक्षता में सिंगल यूज प्लास्टिक के अन्य विकल्पों पर काम करने वाले नए स्टार्टअप और सेल्फ हेल्प ग्रुप और संबंधित अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक की गई. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि केजरीवाल सरकार दिल्ली को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त शहर बनाएगी. इसको लेकर अन्य विकल्पों को बढ़ावा दिया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक के अन्य विकल्पों को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली सरकार नए ग्रीन स्टार्टअप पॉलिसी ला रही है.

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि एक जून से दिल्ली सचिवालय में सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लग जाएगा. उन्होंने कहा कि इससे पहले दिल्ली सचिवालय में सिंगल यूज प्लास्टिक के अन्य विकल्पों से बने उत्पादों की एक आज प्रदर्शनी लगाई गई है. इस दौरान उन्होंने एमसीडी को सिंगल यूज़ प्लास्टिक बेचने वाले दुकानों की सूची बनाने का निर्देश दिया है. साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक के अन्य विकल्पों पर कार्य करने वाले स्टार्टअप को दिल्ली सरकार सहायता प्रदान करेगी.

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय

ये भी पढ़ें : दिल्ली सरकार ‘ग्रीन पार्क-ग्रीन दिल्ली’ थीम पर दिल्ली के पार्कों को करेगी विकसित : गोपाल राय

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली सचिवालय में सिंगल यूज प्लास्टिक के अन्य विकल्पों पर काम करने वाले नए स्टार्टअप और सेल्फ हेल्प ग्रुप के प्रतिनिधियों और पर्यावरण विभाग, एनडीएमसी, उद्योग विभाग, डीपीसीसी, एमसीडी, दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड आदि के अधिकारियों के साथ बैठक की गई. इस बैठक में करीब 17 स्टार्ट अप और सेल्फ हेल्प ग्रुप के सदस्यों ने भाग लिया. बैठक के दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक के अन्य विकल्पों पर काम करने वाले लोगों को कैसे बढ़ा जाए. इस पर सभी के साथ चर्चा की गई. इसी दिशा में आगे बढ़ने के लिए सरकार ने जून महीने में सप्ताहिक मेले का आयोजन करने का निर्णय लिया है. जहां यह सभी स्टार्टअप और सेल्फ हेल्प ग्रुप द्वारा उत्पादित सिंगल यूज प्लास्टिक अन्य विकल्पों की प्रदर्शनी लगाई जाएंगी.

Last Updated :May 25, 2022, 8:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.