ETV Bharat / city

खोलने के घंटे भर में ही बंद कर दिया गया सिंघु बॉर्डर, जानिये वजह

author img

By

Published : Dec 15, 2021, 3:47 PM IST

सिंघु बॉर्डर काे बुधवार काे खाेला गया. बड़ी संख्या में वाहनों की आवाजाही (jam on singhu border) को देखते हुए दोबारा सिंघु बॉर्डर को बंद कर दिया गया. एक घंटे तक छाेटी गाड़ियाें की आवाजाही हुई उसके बाद बंद कर दिया गया. अब कब से खुलेगा सिंघु बॉर्डर पढ़िये...
सिंघु बॉर्डर
सिंघु बॉर्डर

नई दिल्ली: सिंघु बॉर्डर से किसानों की वापसी (farmers return from singhu border) का आज यानी की बुधवार काे पांचवा दिन है. आज भी पूरी तरीके से सिंघु बॉर्डर को आवाजाही (Singhu border not opened )के लिए नहीं खोला गया है. पांच दिन से लगातार किसान और पुलिस दोनों ही रोड को साफ कर रहे हैं. किसानों ने अपने सारे टेंट हटा लिये हैं.

पुलिस ने जो बैरीकेडिंग लगाई गई थी उसे भी हटा दी गई है, लेकिन उसकी वजह से जो रोड टूटी है उसकी मरम्मत करने का (repair work on singhu border) काम बचा है. टेंट लगाने के लिए जिन पाइपों को रोड पर डाला गया था, उसको हटाना है. इस वजह से पूरी तरह से बॉर्डर नहीं खोला गया. हालांकि, कुछ समय पहले बॉर्डर को करीब एक घंटे के लिए खोला गया था. जब गाड़ियों की आवाजाही शुरू हुई तो दोबारा से बॉर्डर को सील कर दिया गया.

सिंघु बॉर्डर पर अभी क्या है स्थिति, देखिये वीडियाे मेंं.

इसे भी पढ़ेंः एक साल 18 दिन के बाद आज टिकैत रखेंगे अपने घर की दहलीज पर कदम

केवल एंबुलेंस और जरूरी सेवाओं को ही बॉर्डर पार करने दिया जा रहा है. एक घंटे के लिए छोटी गाड़ियों को भी बॉर्डर पार करने की अनुमति दी गई थी. जिसके बाद रोड पर लंबा जाम (jam on singhu border) लग गया. इस वजह से और दिक्कतें आने लगी जिसके बाद बॉर्डर को दोबारा से बंद कर दिया गया. अब बताया जा रहा है कि जब रोड मरम्मत साफ सफाई का पूरा काम हो जाएगा, उसके बाद ही आवाजाही के लिए खोला जाएगा.

इसे भी पढ़ेंः फतेह मार्च लेकर गाजीपुर बॉर्डर से गांव के लिए रवाना हुए राकेश टिकैत

अधिकारियाें की मानें ताे आज शाम तक सिंघु बॉर्डर को आम जनता के लिए खोल दिये जाने की उम्मीद जतायी जा रही है. उसके बाद लोग राहत की सांस ले पाएंगे, क्योंकि अभी महज बॉर्डर पार करने के लिए लोगों को कई किलोमीटर दूर गांव के रास्ते से होकर जाना पड़ता है. बॉर्डर खुलने के बाद यह दूरी महज कुछ मीटर की रह जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.