ETV Bharat / city

साल भर पहले हुए मामूली विवाद को लेकर अब मारी गोली, देखें सीसीटीवी कैमरे में कैद दिल्ली की ये वारदात

author img

By

Published : Oct 19, 2022, 12:20 PM IST

राजधानी दिल्ली में छोटी-छोटी बातों पर नाराज लोग किसी की जान लेने से भी बाज नहीं आते. ऐसी ही एक घटना सोमवार की शाम पश्चिमी दिल्ली के रणहौला थाना इलाके के विकास नगर में हुई. साल भर पहले हुए मामूली विवाद में एक पड़ोसी ने दफ्तर के बाहर बैठे दूसरे पड़ोसी पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, जिसमें वह घायल हो गया. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद (captured in CCTV) हो गई है. देखें वीडियो -

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में मामूली झगड़े के बाद भी लोग किसी की जान लेने पर उतारू हो जाते हैं. ऐसे ही एक घटना रणहौला थाना इलाके के विकास नगर में हुई. सोमवार की शाम एक पड़ोसी ने अपने दफ्तर के बाहर बैठे दूसरे पड़ोसी पर ताबड़तोड़ गोलियां चला (bullet was shot) दीं, जिससे वह पड़ोसी घायल हो गया. घटना सीसीटीवी में कैद है. पता चला किा सालभर पहले किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ (minor dispute a year ago) था जिसे लेकर उसने गोली मारी है.

ये भी पढ़ें :- गाजियाबाद महिला से रेप के आरोपी दारोगा को एसएसपी ने किया निलंबित, विभागीय जांच के भी आदेश

तीसरी बार चलाई गोली : बाहरी दिल्ली के रणहौला थाना इलाके के विकास नगर में सोमवार की शाम में घासीराम उर्फ शेरा नाम का शख्स अपने दफ्तर के बाहर बैठा मोबाइल देख रहा था. तभी वहां हाथ में पिस्टल लिए आशीष उर्फ आशु ने कुर्सी पर बैठे शेरा पर पहले 2 राउंड फायरिंग कर दिया. शेरा किसी तरह इस हमले में इधर- उधर होते हुए बच गया. इसके बाद शेरा जिस कुर्सी पर बैठा हुआ था उस कुर्सी को उठाकर हमला करने वाले आशीष की तरफ फेंका. जिससे आशु का निशाना चूक गया. इतने में ही आशु ने तीसरी बार फायरिंग कर दी. इस बार शेरा के सिर को छू कर गोली निकल गई. आशु मौके से फरार हो गया. घायल घासीराम उर्फ शेरा शोर मचाता है कि उसके सिर में गोली लगी है. देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जमा हो जाती है.

देखें सीसीटीवी कैमरे में कैद दिल्ली की ये वारदात

एक साल पहले दी थी धमकी : इस हमले के बारे में शेरा से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी उसका पड़ोसी है. उसका आशीष के पिता गिरिराज से किसी बात को लेकर करीब एक साल पहले उसकी कहासुनी हो गयी थी और बात गाली- गलौच तक पहुंच गई थी. इसी बात पर गिरिराज और उसके बेटे आशीष ने घासीराम को देख लेने की बात कही थी. अब एक साल बाद गिरिराज के बेटे आशीष ने घासीराम पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसमें घासीराम मामूली रूप से घायल हो गया. इस वारदात का CCTV फुटेज भी सामने आया है जिसमें आशु वारदात को अंजाम देता दिख रहा है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गया है. जिससे पूछताछ की जा रही है लेकिन इतना साफ है कि दिल्लीवाले मामूली झगड़े में भी किसी पर जनलेवा हमले से बाज नहीं आ रहे.

ये भी पढ़ें :- पैसेंजर ट्रेन के इंजन में लगी आग, देखिए वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.