ETV Bharat / city

अनिल दुजाना गैंग का शार्प शूटर दिल्ली में गिरफ्तार, कई मामलों में था फरार

author img

By

Published : Sep 10, 2019, 9:57 PM IST

दिल्ली जिला की लक्ष्मी नगर थाना पुलिस ने कुख्यात अनिल दुजाना के शार्प शूटर राहुल को गिरफ्तार किया है.

अनिल दुजाना गैंग का शार्प शूटर हुआ दिल्ली मे गिरफ्तार ईटीवी भारत

नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर थाना पुलिस ने कुख्यात अनिल दुजाना के शार्प शूटर राहुल उर्फ जाट को गिरफ्तार किया है. राहुल पर लक्ष्मी नगर में कारोबारी को गोली मारने, 2 करोड़ की रंगदारी नहीं देने पर गाज़ियाबाद के मदन स्वीट में फायरिंग सहित हत्या का प्रयास, लूट, रंगदारी के कई मामले दर्ज हैं. राहुल से पुछताछ के बाद उसके साथी कुलदीप को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों बदमाशों को कोर्ट ने भी भगोड़ा घोषित कर रखा है.

अनिल दुजाना गैंग का शार्प शूटर गिरफ्तार

जानिए क्या है पूरा मामला
पुलिस के मुताबिक प्रीत विहार एसीपी वीरेन्द्र शर्मा के निर्देश पर लक्ष्मी नगर थाना के एसएचओ अशोक शर्मा की टीम सोमवार देर शाम ललिता पार्क इलाके में पेट्रोलिंग पर था. इस दौरान टीम की नज़र एक संदिग्ध युवक पर पड़ी. जब उसकी तलाशी ली गयी तो उसके पास से 1 देसी पिस्टल बरामद हुआ. संदिग्ध ने अपना नाम राहुल उर्फ जाट बताया.

राहुल के खिलाफ आर्म्स एक्ट के मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई . पूछताछ में खुलासा हुआ कि राहुल यूपी का कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना का शार्प शूटर है. इसके खिलाफ पहले से ही हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, रंगदारी का मुकदमा दर्ज है. कोर्ट ने कई मामले में राहुल को भगोड़ा घोषित कर रखा है.

Intro:पुर्वी दिल्लीः दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है । पुर्वी दिल्ली जिला की लक्षमी नगर थाना पुलिस ने कुख्यात अनिल दुजाना के शार्प शूटर राहुल उर्फ जाट को गिरफ्तार किया है । राहुल लक्ष्मी नगर में कारोबारी को गोली मारने, 2 करोड़ की रंगदारी नहीं देने पर गाज़ियाबाद के मदन स्वीट में फायरिंग सहित हत्या ,हत्या का प्रयास,लूट,रंगदारी के कई मामले दर्ज है । राहुल से पुछताछ के बाद उसके साथी कुलदीप को भी गिरफ्तार कर लिया गया है । दोनों बदमाशों को कोर्ट ने भी भगोड़ा घोषित कर रखा है ।


Body: पुलिस के मुताबिक प्रीत विहार एसीपी वीरेन्द्र शर्मा के निर्देश पर लक्ष्मी नगर थाना के एसएचओ अशोक शर्मा की टीम में शामिल हेड कांस्टेबल अरविंद,एएसआई सुनील,कॉउंस्टबेल सुनील और कॉउंस्टबेल गौरव सोमवार देर शाम ललिता पार्क इलाके में पेट्रोग पर थे । इस दौरान टीम की नज़र एक संदिग्ध युवक पर पड़ी । उसकी तलासी ली गयी तो उसके पास से 1 देसी पिस्टल बरामद हुआ । संदिग्ध ने अपना नाम राहुल उर्फ जाट बताया ।
राहुल के खिलाफ आर्म्स एक्ट के मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई तो पुलिस भी हैरान रह गयी । पूछताछ में खुलासा हुआ कि राहुल यूपी का कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना का शार्प शूटर है । इसके खिलाफ करीब आधा दर्जन हत्या , हत्या का प्रयास,लूट ,रंगदारी का मुकदमा दर्ज है । कई मामले में राहुल भगोड़ा घोषित है ।

राहुल फरवरी में लक्षमी नगर में रहने वाले कारोबारी को घर में घुसकर गोली मारने में भी शामिल रहा था । इसके साथ ही करोड़ की रंगदारी नहीं देने पर गाज़ियाबाद के मदन स्वीट में फायरिंग किया था ।

Conclusion:राहुल से पूछताछ पर उसके साथी कुलदीप को भी गिरफ्तार किया गया । कुलदीप लक्ष्मी नगर में कारोबारी को गोली मारने में राहुल के साथ था । साथ ही 2015 में राहुल के साथ मिलकर जीटीबी एनक्लेव इलाके में कारोबारी का अपहरण कर उसकी हत्या की थी ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.