EDMC के स्कूल में दो छात्राओं के यौन उत्पीड़न मामले में प्रिंसिपल व टीचर पर गिरी गाज

author img

By

Published : May 5, 2022, 9:32 PM IST

sexual harassment of two girl students in EDMC school principal and teacher fell on blame

पूर्वी दिल्ली नगर निगम के स्कूल में बीते दिन दो छात्राओं के यौन उत्पीड़न मामले में निगम प्रशासन ने सख्त एक्शन लिया है. शुरुआती जांच में लापरवाही पाए जाने पर निगम प्रशासन ने प्रिंसिपल और क्लास टीचर समेत कई टीचर्स के खिलाफ कार्रवाई की है.

नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली नगर निगम के स्कूल में बीते दिन दो छात्राओं के यौन उत्पीड़न मामले में निगम प्रशासन ने सख्त एक्शन लिया है. शुरुआती जांच में लापरवाही पाए जाने पर निगम प्रशासन ने प्रिंसिपल और क्लास टीचर समेत कई टीचर्स के खिलाफ कार्रवाई की है.

प्रशासन ने स्कूल की प्रिंसिपल और क्लास टीचर को निलंबित कर दिया है, जबकि कॉन्ट्रैक्ट टीचर को टर्मिनेट कर दिया है. इसके साथ ही स्कूल इंस्पेक्टर और अन्य टीचर्स को शो-कॉज नोटिस जारी किया गया है. इसके अलावा स्कूली शिक्षा महकमे के डिप्टी डायरेक्टर को वॉर्निंग दी गई है.

EDMC के स्कूल में दो छात्राओं के यौन उत्पीड़न मामले में प्रिंसिपल व टीचर पर गिरी गाज

मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने बताया कि भजनपुरा निगम स्कूल में बच्चों के साथ हुई घटना को लेकर निगम मुख्यालय में शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की गई. इस बैठक के बाद स्कूल की प्रिंसिपल संध्या शर्मा व क्लास टीचर वंदना मित्तल को निलंबित किया गया है, जबकि कॉन्ट्रैक्ट टीचर मीना को टर्मिनेट कर दिया है. स्कूल इंस्पेक्टर और एक अन्य टीचर को शो-कॉज नोटिस जारी किया गया है.



मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस कड़ी कार्रवाई से बाकी स्कूलों के शिक्षक भी सबक लेंगे और स्कूलों की सुरक्षा में कोई ढिलाई नहीं होगी.

इसे भी पढ़ें : नगर निगम के स्कूल में 8 साल की दो बच्चियों का यौन उत्पीड़न, महिला आयोग ने जारी किया नोटिस

पूर्वी दिल्ली नगर निगम के स्कूल में 30 तारीख को क्लास रूम में शिक्षक का इंतजार कर रही दो छात्राओं का एक शख्स ने बारी-बारी से यौन उत्पीड़न किया. इसके बाद वह मौके से फरार भी हो गया. इस मामले में दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस और पूर्वी दिल्ली नगर निगम को भी नोटिस जारी किया है. फिलहाल आरोपी को अब तक दिल्ली पुलिस नहीं पकड़ सकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.