नगर निगम के स्कूल में 8 साल की दो बच्चियों का यौन उत्पीड़न, महिला आयोग ने जारी किया नोटिस

author img

By

Published : May 4, 2022, 6:59 PM IST

delhi update news

पूर्वी दिल्ली नगर निगम के एक स्कूल में दो बच्चियों के यौन उत्पीड़न मामले में दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस और निगम को नोटिस जारी किया है.

नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली नगर निगम के एक स्कूल में आठ साल की दो छात्राओं के यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि 30 अप्रैल को भजनपुरा निगम स्कूल की छात्राएं स्कूल की सभा के बाद कक्षा के अंदर अपने शिक्षक का इंतजार कर रही थीं. इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति कक्षा में आया और फिर उसने एक लड़की के कपड़े उतारे और उसके साथ अश्लील बातें करने लगा. इसके बाद आरोपी दूसरी लड़की के पास गया और उसके कपड़े भी उतार दिए. इसके बाद फिर अपने कपड़े उतार कर आरोपी बच्चों के बीच कक्षा में ही पेशाब करने लगा. जब बच्चियों ने घटना के बारे में कक्षा शिक्षक और प्रिंसिपल को सूचित किया, तो उन्होंने बच्चियों को चुप रहने और इस मामले को भूल जाने को कहा. इस घटना पर दिल्ली महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए पुलिस और निगम को नोटिस जारी किया है.

आयोग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत ही दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर मामले में आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की और पूर्वी दिल्ली नगर निगम के आयुक्त को भी तलब किया है. आयोग ने नगर निगम से मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगते हुए आयोग के सामने पेश होने के लिए 48 घंटे का समय दिया है. आयोग ने एमसीडी से स्कूल सुरक्षा में हुई इस भारी चूक के कारणों को बताने व इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की भी मांग की है. आयोग ने दिल्ली पुलिस एवं एमसीडी से अपराध को पुलिस को नहीं बताने व उसे छिपाने का प्रयास करने के लिए POCSO अधिनियम के तहत स्कूल के प्रिंसिपल और कक्षा शिक्षक के खिलाफ की गई कार्रवाई का विवरण भी मांगा है.

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल
महिला आयोग ने नगर निगम से स्कूल के सीसीटीवी फुटेज के साथ-साथ स्कूल में आगंतुकों पर नजर रखने के लिए किए गए प्रावधानों का ब्योरा देने को भी कहा है. साथ ही अगर स्कूल में सीसीटीवी कैमरे न होने की सूरत में निगम आयुक्त को इसका कारण बताने के लिए भी कहा है. इसके अलावा आयोग ने निगम से स्कूल द्वारा सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए पूर्वी निगम को भेजे गए लंबित प्रस्तावों की भी विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली के स्पा में धड़ल्ले से चल रहा है सेक्स रैकेट : स्वाति मालीवाल

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इस मामले पर अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा, "मैं इस बात से बेहद दुखी हूं कि स्कूल परिसर के अंदर, जो कि बच्चों के लिए बहुत सुरक्षित जगह मानी जाती है. वहां छोटे बच्चों के साथ यौन उत्पीड़न की ऐसी गंभीर और चौंकाने वाली घटना हुई है. यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है. इस तरह का घोर अपराध पूर्वी निगम के स्कूल में दिन दिहाड़े हुआ और इसकी सूचना देने की बजाय स्कूल के प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने मामले को दबाने की कोशिश की. एमसीडी को अवश्य बताना होगा कि ये दरिंदगी स्कूल में और वो भी ऐसे दिन दिहाड़े कैसे हो गई ? मैंने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी करके आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करने एवं मामले को छिपाने की कोशिश करने वालों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है. इसके अलावा मैंने मामले में जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए पूर्वी दिल्ली नगर निगम के आयुक्त को भी समन जारी किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.