ETV Bharat / city

गोविंदपुरी एक्सटेंशनः गली नंबर-1 में भरा सीवर का पानी, AAP विधायक से लोग नाराज

author img

By

Published : Aug 14, 2021, 2:27 PM IST

गोविंदपुरी एक्सटेंशन के गली नंबर 1 में सीवर का पानी लोगों के लिए आफत बन गया है. पानी की निकासी नहीं होने की वजह से गलियों में पानी भरा हुआ है. सीवर ओवरफ्लो होने से गंदा पानी गलियों में भर गया है.

sewer water filled in govindpuri extension gali number 1
गलियों में भरा सीवर का पानी

नई दिल्लीः कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के गोविंदपुरी एक्सटेंशन के गली नंबर 1 में रहने वाले लोग इस गली में होने वाले सीवर के ओवरफ्लो से परेशान हो रहे हैं. सीवर का पानी पीने के पानी में मिक्स हो रहा है. साथ ही बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर में रिसाव हो रहा है, लेकिन इसका समाधान नहीं हो पा रहा है. लोगों ने कहा कि स्थानीय विधायक आतिशी विधानसभा क्षेत्र में नजर नहीं आती हैं सिर्फ उनका स्टाफ यहां रहता है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि गोविंदपुरी एक्सटेंशन के गली नंबर 1 में बीते कई दिनों से शिवर ओवरफ्लो हो रहा है और इस वजह से यहां दुर्गंध की वजह से रहना दुर्भर हो गया है. इसकी शिकायत भी की जा चुकी है लेकिन समाधान नहीं हो रहा. साथ ही लोगों ने बताया कि इस शिवर के रिसाव से बेसमेंट में और ग्राउंड फ्लोर पर पानी का रिसाव हो रहा है.

गलियों में भरा सीवर का पानी

ये भी पढ़ेंः- बिन बारिश आई बाढ़, विकासपुरी की मुख्य सड़क पर जलभराव

लोगों की शिकायत है कि पीने वाले पानी के कनेक्शन में शिवर का पानी मिक्स हो रहा है. यह शिवर लाइन 25 साल पुराना है इसको बदलने की जरूरत है. लोगों ने कहा कि आबादी बढ़ चुकी है, लेकिन इसको बदला नहीं जा रहा है. इस संबंध में कई बार विधायक ऑफिस में शिकायत की गई है, लेकिन उसका समाधान नहीं किया जाता है.

ये भी पढ़ेंः- #DelhiMasterPlan2041: मुकुंदपुर इलाके में जलभराव की समस्या, आखिर जिम्मेदार कौन ?

स्थानीय लोगों ने कहा कि कालकाजी से विधायक आतिशी यहां काफी कम नजर आती हैं. बता दें कि कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से AAP वरिष्ठ नेता आतिशी विधायक हैं, जिनको लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि वो कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में न के बराबर मिलती हैं. सिर्फ उनका स्टाफ यहां रहता है. लोगों का आरोप है कि कई बार शिकायत के बाद में समस्या का समाधान नहीं हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.