ETV Bharat / city

द्वारकाः वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में न जाकर बरसाती नाले में गिर रहा सीवर का पानी

author img

By

Published : Jul 11, 2022, 6:50 PM IST

दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के द्वारका सेक्टर 3 स्थित पॉकेट 16 में बरसाती नाले में सालों से डीडीए फ्लैट से सीवर का पानी गिर रहा है. इससे यमुना का पानी तो गंदा हो ही रहा है, यहां के स्थानीय लोगों को भी समस्याएं हो रही है. जबकि सीवर के इस पानी को वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में सफाई के लिए जाना था.

द्वारका में सीवर का पानी गिर रहा बरसाती नाले में
द्वारका में सीवर का पानी गिर रहा बरसाती नाले में

नई दिल्लीः दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के द्वारका सेक्टर-3 स्थित पॉकेट 16 में बरसाती नाले में सालों से डीडीए फ्लैट से निकलने वाले सीवर का गंदा पानी गिर रहा है. जबकि इस गंदे पानी को वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में सफाई के बाद पार्कों में भेजा जाना था. इससे यहां के लोग बरसाती नाले से निकलने वाले बदबू और गैस से परेशान हैं. इसके साथ ही, सीवर का गंदा पानी बरसाती नाले में गिरकर यमुना नदी की गंदगी बढ़ा रहा है.


दरअसल, बरसाती नाले के ऊपर से गुजर रही सीवर लाईन टूट गई है जिस कारण यह पानी बरसाती नाले में गिर रहा है. इसे लेकर मधु विहार आरडब्लूए के प्रधान ने बताया कि ये सीवर का पानी बिंदापुर के डीडीए फ्लैट्स से आता है. इस पानी को द्वारका सेक्टर 7 स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में भेजा जाना था, जहां इसकी सफाई कर आगे इसे पार्कों में सप्लाई करना था, लेकिन सालों से ये ऐसे ही इस बरसाती नाले में गिर रहा है. इसकी मरम्मत को लेकर दिल्ली जल बोर्ड भी उदासीन बना हुआ है. उन्होंने कहा कि आसपास के लोगों को हो रही दिक्कतों को देखते हुए जल्द से जल्द सीवर के इस गंदे पानी को इस बरसाती नाले में गिरने से रोका जाना चाहिए.

द्वारका में सीवर का पानी गिर रहा बरसाती नाले में

ये भी पढ़ेंः DTC ड्राइवर हत्याकांड में बड़ा खुलासा, दो पत्नी और बेटी ने रची थी साजिश, शूटर फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.